एबीसी टर्फ स्पोर्ट क्रिकेट व वॉलीबॉल नेट ग्राउंड का हुआ शुभारंभ

बाराबंकी : एबीसी टर्फ स्पोर्ट क्रिकेट व वॉलीबॉल नेट ग्राउंड। बंकी से 1 किलोमीटर दूर मोहम्मदपुर गाँव के पास ऑनर डॉक्टर नूर और पार्टनर आमिर सूफियान उस्मानी हैं। एबीसी टर्फ स्पोर्ट क्रिकेट ग्राउंड का हुवा शानदार उद्घाटन।  19 जुलाई शाम 6 बजे एबीसी टर्फ का उद्घाटन डॉ ए एच उस्मानी के हाथो से हुआ, (ये टर्फ एबीसी हॉस्पिटल के मालिक डॉ नूर आलम और सहल यूनानी मेडिकल स्टोर के मालिक आमिर सूफियान उस्मानी के पार्टनर शिप में बनाया गया है) प्रोग्राम की इब्तदा मौलाना अज़हर एसबी के तिलावत कुरान पाक से हुई बाद में मौलाना अज़हर एसबी ने कुरान और हदीस की रोशनी में खेल कूद की अफदियात पर बयान भी दिया। के खूबसूरत मौक़े पर जेबी सलाहुद्दीन एसबी, जेबी डॉ. खुल रहा है। चौधरी जावेद एसबी, जेबी डॉ. जफर आलम एसबी, जेबी सलाहुद्दीन शेखू, डॉ. एएच उस्मानी एसबी को डॉ. नूर आलम और आमिर सूफियान उस्मानी के हाथों मोमेंटो भी दिया गया, सलीम सिद्दीकी एसबी (शायर), उमैर सिद्दीकी, साद किदवई, आरिफ, मुजीब (हॉकी),अरशद,फैसल,नियाज,सुधीर,तौकीर के अलावा बंकी शहर बाराबंकी और आसपास के बहुत से जिम्मेदर लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.