गोंडा बहराइच हाईवे पर मौत का सौदागर बनकर बेधड़क तेज रफ्तार से चलने वाली डबल टेकर बसे यात्रियों की जान जोखिम में डालते

बाराबंकी : मौत का सौदागर बन कर बेधड़क तेज रफ्तार से चलने वाली डबल टेकर बसे कब यात्रियों की जान जोखिम मे डाल दे जिसका अंदाजा नही लगाया जा सकता है मंगलवार की भोर एक डबल टेकर बस चालक ने ऐसे ओवरटेक किया कि बस के आगे चल रही डीसीएम के प्रखच्चे उड़ गये गनीमत रही बस एव डीसीएम मे बैठे सभी लोग सुरक्षित रहे ।
मंगलवार की सुबह लखनऊ से कैसरगंज बहराइच 45 यात्री लेकर जा रही डबल टेकर बस नम्बर यूपी 40 एटी 3735 के चालक ने मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम नयागाँव के निकट आगे आगे जा रही डीसीएम नम्बर एम पी 04 जी बी 5701 को ओवरटेक कर ऐसी टक्कर मारी की डीसीएम के प्रखच्चे उड़ गये। टक्कर के बाद असुंतलित बस गहरी खाई मे पलटते पलटते बची।
गनीमत रही दोनो वाहनों के यात्री सुरक्षित रहे। सूचना पर पहुंची मसौली पुलिस ने डबल टेकर बस मे सवार सभी यात्रियों को दूसरे वाहन मे बिठा कर दोनो वाहनो को सीज़ कर दिया है।
(चालक की लापरवाही बनती है दुर्घटना का कारण)
नेशनल हाइवे पर बेधड़क यात्रियों की जान का खतरा बन कर चलने वाली डबल टेकर बसे अक्सर बस चालकों की लापरवाही के कारण दुर्घटनाओ का सबब बनती है जरा सी लापरवाही से बसे असुंतलित होकर यात्रियों के लिए काल बन जाती है।
इसी क्रम मे ग्राम नेवला करसंडा स्थित मजार के निकट एक अज्ञात डंफर ने बहराइच से लखनऊ की ओर जा रही डिजायर गाडी नम्बर यूपी 32 पी आर 0095 को जोरदार टक्कर मार दी जिसमे डिजायर मे बैठे लोग आंशिक रूप से घायल हो गये।
रिपोर्टर : सरवर अली
No Previous Comments found.