श्री 1008 चंद्रप्रभु दिगंबर जैन बड़ा मंदिर जैन समाज के नवनिर्वाचित पद अधिकारियों का किया गया स्वागत

बाराबंकी : अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन तत्वाधान युवा प्रदेश महामंत्री अंकित वैश्य के नेतृत्व में श्री 1008 चंद्रप्रभु दिगंबर जैन बड़ा मंदिर जैन समाज के नवनिर्वाचित मंत्री सुभाष गंगवाल जैन को पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र पहनकर वैश्य समाज द्वारा स्वागत व बधाई दी गई। सुभाष गंगवाल समाज के प्रतिष्ठित व्यापारी व समाजसेवी है जैन समाज का दायित्व मिल खुद को गौरवान्वित महसूस करते हुए नवनियुक्त मंत्री ने कहा कि वह मंदिर और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करेंगे। तत्परांत नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष पंकज जैन धनावत का माला पहनना बधाई और स्वागत किया गया।
स्वागत कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के युवा जिला अध्यक्ष रामेंद्र दीपक गुप्ता, प्रांतीय सदस्य विश्व हिंदू परिषद बृजेश वैश्य,तरुण पोद्दार, सौरभ जैन, आशीष धनावत, सौरभ गुप्ता, शुभम जैन आदि गणमान्य बंधु उपस्थिति रहे।
रिपोर्टर : नफीस अहमद
No Previous Comments found.