अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी के विरोध में की तहसील परिसर में नारे बाजी

बाराबंकी - एसडीएम न्यायालय में सुनवाई के दौरान हुई बातचीत से अधिवक्ता भडक गये, और अधिवक्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए एसडीएम के विरूद्ध नारेबाजी की और आमसभा की बैठक के दौरान मांग की गयी कि जब तक कार्तिकेय सिंह का यहां से स्थानान्तरण नही हो जाता है तब तक उनका विरोध जारी रहेगा। मालुम हो कि मंगलवार को प्रत्येक दिन की भांति एसडीएम कार्तिकेय सिंह समय लगभग 1 बजे दिन में अपने वादों की सुनवाई कर रहे थे। इसी सुनवाई के दौरान एक पत्रावली सरकार बनाम नन्दराम नामक प्रस्तुत हुई जिसमें वादी मुकदमा गैर हाजिर था। यह पत्रावली सूची में आठ नम्बर पर लगी थी। जिसमें आपत्तिकर्ता की ओर से अधिवक्ता प्रदीप कुमार निगम थे। यह पत्रावली अन्तर्गत धारा 116/167 उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता के तहत थी। इस पत्रावली को वादी मुकदमा की अनुपस्थिति होने के कारण वाद को खारिज करने की बात कही। इतने में ही अधिवक्ता प्रदीप कुमार निगम भडक गये और उन्होने विरोध जताते हुए कहासुनी हो गई  तो वहीं एसडीएम ने भी कोर्ट का डिकोरम मैनटेन न रखने के सम्बन्ध में बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश को इनके क्रियाकलाप के बारे में सूचित करने की चेतावनी दे दी। एसडीएम के इस व्यवहार से भडके कई अधिवक्ता मीटिंग बुलाने की मांग करने लगे। अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद वर्मा की अगुवाई में आमसभा की एक बैठक आयोजित की गयी। जिसमें कई लोगो ने नायब तहसीलदार फतेहपुर अंकिता पाण्डेय का कार्य व्यहार अच्छा न होने के कारण उन्हें भी स्थानान्तरित किये जाने की मांग की गयी। जिस पर सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद वर्मा ने बताया कि बुधवार को वह जिलाधिकारी से मुलाकात कर इस विषय पर चर्चा करेंगे  और साथ साथ बुधवार को पूर्णकालिक कचेहरी बन्द रहेगी। कोई भी अधिवक्ता नवीन कचेहरी परिसर में कार्य करने के लिए प्रवेश नही कर सकेगा। जिलाधिकारी से वार्ता के पश्चात् अग्रिम निर्णय लिया जायेगा। इस दौरान एकत्र हुए वकीलों ने नवीन तहसील परिसर में घूम-घूमकर एसडीएम के विरोध में नारेबाजी की और उनके स्थानान्तरण की मांग को दौहराया। इस मौके पर महामंत्री रामलाल वर्मा, प्रदीप कुमार निगम, हरिनाम सिंह वर्मा, प्रेमचन्द्र पाल, ओमप्रकाश यादव, अशोक कुमार यादव, गणेश शंकर मिश्रा, विकास श्रीवास्तव, अवधेश श्रीवास्तव, राजीव नयन तिवारी, अवधेश कुमार सिंह, संजय सिंह, मो0 राहिल, नफीस अहमद, इन्द्रेश शुक्ला, सुशील मिश्रा,अनीस अहमद , मोहम्मद  फहद , जितेन्द्र रावत प्रवीण पटेल, सुशान्त वर्मा, रानू मिश्रा सहित अधिवक्ता मौजूद रहे।
 
रिपोर्टर - नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.