समाजवादी महिला सभा का जोरदार प्रदर्शन

बाराबंकी : प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने या मर्जर करने का निर्णय बच्चों और गरीब परिवारों की बालिकाओं के लिए अत्यंत नुकसानदायक है भाजपा सरकार का यह निर्णय खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को शिक्षा से दूर करने के साथ सामाजिक असमानता को बढ़ावा देने वाला निर्णय है सरकार को स्कूलों को बंद करने के बजाय शिक्षा प्रणाली को मजबूत करने पर ध्यान देना चाहिए जिससे हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अवसर सुलभ हो सके। वक्त बात समाजवादी महिला सभा की जिला अध्यक्ष श्रीमती पूनम यादव ने प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर उत्तर प्रदेश में मर्ज / बंद किए जा रहे प्राथमिक विद्यालयों के विरोध में छाया चौराहा स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर महिला सभा की पदाधिकारियों एवं पार्टी पदाधिकारियों के साथ विद्यालय बंद न किए जाने की मांग करते हुए महामहिम राज्यपाल महोदय को संबोधित तीन सूत्री ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपते कहे। ज्ञापन देने में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव महिला सभा रजनी यादव, श्रीमती राबिया बेगम, जिला उपाध्यक्ष सुमन यादव, सीलम कुमारी एडवोकेट, शकीला बानो, जिला सचिव रीता यादव, उर्मिला सैनी, संगीता वर्मा, अनु मिश्रा, सूराजा यादव, श्रीमती सपना वर्मा, रंजना पटेल, रुबीना, हसीना बानो, रिंकी यादव, राम रानी, जिला उपाध्यक्ष कामता प्रसाद यादव, राम सजीवन रावत, आशीष सिंह आर्यन, प्रवीण यादव, ललित कुमार, ओमचंद यादव आदि लोगों के साथ सैकड़ो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे रहे।
रिपोर्टर : नफीस अहमद
No Previous Comments found.