किसानों के हक में कांग्रेस की गूंजती आवाज़, सिरौलीगौसपुर में विरोध प्रदर्शन, प्रशासन को सौंपा गया मांगपत्र

बाराबंकी : किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस एक बार फिर सक्रिय नजर आई। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आज तहसील सिरौलीगौसपुर में किसानों की बदहाली और सरकार की लापरवाही के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण लेकिन प्रभावी विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मुरली रावत ने किया, जबकि जिला महासचिव अमित कुमार त्रिवेदी, जिला सोशल मीडिया उपाध्यक्ष मोहम्मद वैस अंसारी, बदरुद्दीन वारसी, शिव कुमार वर्मा, राजू पांडेय, अनीता गौतम, अमर सिंह वर्मा, संजय रावत सहित कई पार्टी कार्यकर्ता पूरी ताक़त से शामिल रहे। इस अवसर पर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा, जिसमें विशेष रूप से निम्नलिखित मुद्दों को उजागर किया गया—धान की फसल के दौरान यूरिया खाद की भारी कमी, सिंचाई के लिए बिजली की अनिश्चित आपूर्ति, और खाद की खुलेआम कालाबाजारी। ज्ञापन में यह मांग की गई कि किसानों को त्वरित राहत देने के लिए प्रभावी और व्यावहारिक कदम उठाए जाएं ताकि कृषि व्यवस्था को संकट से बचाया जा सके। यह विरोध कार्यक्रम ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मोसिन की सरपरस्ती, पूर्व सांसद पी. एल. पुनिया और वर्तमान सांसद तनुज पुनिया के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के समापन पर कार्यकर्ताओं ने यह संकल्प लिया कि कांग्रेस किसानों की हर पीड़ा की आवाज़ बनेगी और धरती से जुड़ी इस लड़ाई को हर स्तर पर मजबूती से लड़ेगी।
रिपोर्टर : नफीस अहमद
No Previous Comments found.