जिले की सभी ग्राम पंचायतों में होगा मियांवाकी पद्धति से सघन वृक्षारोपण

बाराबंकी : जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी द्वारा जनपद बाराबंकी में हरियाली बढ़ाने के दृष्टिगत दिनांक 25 जुलाई 2025 को सभी ग्राम पंचायतों में मियांवाकी पद्धति से एक स्थान पर सघन वृक्षारोपण कराये जाने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारियों को दिये गये हैं। खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा जनपद के 1150 ग्राम पंचायत 1150 स्थलो पर मियांवाकी पद्धति से सघन वृक्षारोपण वन विभाग के सहयोग से कराये जाने की तैयारी कर ली गयी है, जिसमें जनपद 15 विकास खंडों की सभी ग्राम पंचायतों में कुल लगभग 2.65 लाख पौधे दिनांक 25 जुलाई 2025 को रोपित किये जायेगे। इसके अतिरिक्त प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक स्थान पर हरीसंकरी के पौध भी रोपित कराये जाने के निर्देश दिये गये है। जिलाधिकारी द्वारा सभी ग्रामवासियों से 25 जुलाई, 2025 को वृक्षारोपण अभियान में बढ़ चढ़कर भाग लेने तथा अभियान को सफल के अपील की गयी है।
रिपोर्टर : नफीस अहमद
No Previous Comments found.