अर्थ व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिये जनपद स्तर पर कार्यो को दें गति : जिलाधिकारी

बाराबंकी :  मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डालर बनाये जाने हेतु गठित ओटीडी सेल की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, (वि०/रा०), मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, उपायुक्त उद्योग एवं  ओ०टी०डी० सेल से सम्बन्धित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सुश्री प्रतिभा यादव द्वारा अवगत कराया गया कि मा० मुख्यमंत्री जी के निर्देशन में प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डालर बनाने के संकल्प के क्रम में जिला ओ०टी०डी० सेल का गठन जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में किया गया है। जनपद बाराबंकी की अर्थव्यवस्था की खण्डवार यथा-प्राथमिक, द्वितीयक एवं तृतीयक की उपखण्डवार प्रगति एवं जनपद का प्रदेश में स्थान से सम्बन्धित एक प्रस्तुतीकरण किया गया। इस प्रस्तुतीकरण में सेल के सदस्यों द्वारा उपलब्ध कराये गये वर्ष 2024-25 एवं वर्ष 2025-26 के प्रथम त्रैमास की प्रगति के आंकड़ों की भी समीक्षा करायी गई। जनपद बाराबंकी की अर्थव्यवस्था, नियोजन विभाग द्वारा वर्ष 2023-24 के प्रकाशित ऑकड़ों के आधार पर प्राथमिक खण्ड का 48.29 प्रतिशत, द्वितीयक खण्ड का 15.18 प्रतिशत तथा तृतीयक खण्ड का 36.53 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। जनपद प्राथमिक खण्ड के सकल मूल्यवर्धन में प्रदेश में चतुर्थ स्थान पर है, जबकि फसल खण्ड के जी०वी०ए० में जनपद का तीसरा स्थान है। उक्त प्रस्तुतीकरण के अवलोकनों परान्त जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि सभी विभाग परस्पर समन्वय स्थापित कर प्रदेश एवं जनपद स्तर पर उपलब्ध कराये जा रहे ऑकड़ों की गुणवत्ता सुनिश्चित करें। उपलब्ध कराये गये ऑकडों का पुनः परीक्षण करते हुए यथावश्यक संशोधित ऑकड़े जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करायें। बैठक के अन्त में उपस्थित सभी अधिकारियों को विभागीय योजनाओं की प्रगति तीव्र करने एवं वनट्रिलियन डालर अर्थव्यवस्था में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कराये जाने की अपेक्षा के साथ बैठक समाप्ति की घोषणा की गयी।

रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.