न्यायाधीश की अध्यक्षता में जिला बार एसोसिएशन के सभागार में जागरूकता शिविर आयोजित

बाराबंकी : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली तथा मीडियेशन एवं कंसीलियेशन प्रोजेक्ट कमेटी, सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली के तत्वावधान में सम्पूर्ण राष्ट्र में दिनांक 01.07.2025 से दिनांक 30.09.2025 तक राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान चलाया जा रहा है, उक्त अभियान के सफलता हेतु दिनांक-22.07.2025 को श्रीमती प्रतिमा श्रीवास्तव जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बाराबंकी की अध्यक्षता में जिला बार एसोसिएशन, बाराबंकी के सभागार में समय सायं 04ः30 बजे राष्ट्र के लिये मध्यस्थता अभियान के प्रचार प्रसार हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में श्रीमती प्रतिमा श्रीवास्तव जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला बार के समस्त अधिवक्ताओं से अपील की गयी कि वह वादकारियों को उक्त अभियान के बारे में जागरूक करे कि अनावश्यक मुकदमे बाजी में न पड़ कर सुलह समझौता के माध्यम से अपने वाद का निस्तारण कराये इसमें धन एवं समय की बचत होती है। इस प्रकार वादकारियों को वास्तविक लाभ होगा एवं अधिक से अधिक वादों को सुलह समझौता के माध्यम से निपटारा कराया जा सकता है। इस राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान के तहत वैवाहिक विवाद के मामले, दुर्घटना दावे के मामले, घरेलू हिंसा के मामले, चेक बाउन्स के मामले, वाणिज्यिक विवाद के मामले, सेवा विवाद के मामले, शमनीय आपराधिक मामले, उपभोक्ता विवाद के मामले, ऋण वसूली के मामले, सम्पत्ति के बंटवारे से संबंधित मामले, बेदखली से संबंधित मामले, भूमि अधिग्रहण के मामले एवं अन्य उपयुक्त आपराधिक/दीवानी लंबित मामलों को आमजनमानस इस विशेष अभियान में अपने वादों को निस्तारित करा सकते है।
उक्त बैठक में श्री विनय कुमार ए0डी0जे0 प्रथम, श्री राकेश सिंह विशेष न्यायाधीश ई0सी0एक्ट, श्री श्रीकृष्ण चन्द्र सिंह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीमती सुधा सिंह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री नरेन्द्र कुमार वर्मा अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन, श्री हिसाल बारी किदवई पूर्व अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन, श्रीमती सुषमा शर्मा संयुक्त मंत्री पुस्तकालय प्रभारी द्वारा भी राष्ट्र के लिये मध्यस्थता अभियान पर अपने विचार व्यक्त किये गये।
मंच का संचालन श्री नरेन्द्र कुमार वर्मा अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन द्वारा किया गया।
उक्त शिविर में श्री रामराज यादव महामंत्री जिला बार एसोसिएशन, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री कौशल किशोर त्रिपाठी तथा बार पदाधिकारीगण एवं वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : नफीस अहमद
No Previous Comments found.