बहरौली के लेखपाल को 20 हजार रूपए घूस लेते विजिलेंस टीम रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया

बाराबंकी : घूस लेते चकबंदी लेखपाल गिरफ्तार तहसील फतेहपुर के बहरौली में चल रही है चकबंदी बाराबंकी के विकास खंड निंदूरा में ग्राम पंचायत बहरौली के लेखपाल को 20 हजार रूपए घूस लेते विजिलेंस टीम रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।ग्राम पंचायत बहरौली में चल रही चकबंदी के लेखपाल संजय सैनी आठ वर्षों से तैनात थे।
बताया जाता है कि बुधवार लखनऊ के इंदिरा नगर निवासी यासिर व आशिक अली की बहरौली में जमीने है। आशिक अली ने लेखपाल पर घूस मांगने का आरोप लगाते हुए विजिलेंस से शिकायत की थी। इसी क्रम में बुधवार को गुडबंबा के पास कुर्सी- लखनऊ रोड पर एक क्लब के पास पैसा देने के लिए बुलाया गया था। दोपहर में विजिलेंस टीम ने यासिर से रुपये लेते हुए लेखपाल संजय सैनी रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से लिए गए 20 हजार रुपये बरामद हुए। विजिलेंस टीम लेखपाल को गिरफ्तार कर अपने साथ लेकर चली गई। जानकारी के अनुसार आरोपी लेखपाल के खिलाफ गोमती नगर थाने में विजिलेंस टीम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
रिपोर्टर : नफीस अहमद
No Previous Comments found.