वृक्षारोपण महा अभियान में 2025 के अन्तर्गत ग्राम रसौली में पीपल बरगद नीम आदि पेड़ो का हुआ वृक्षारोपड़

बाराबंकी : वृक्षारोपण महा-अभियान 2025 के अन्तर्गत ग्राम रसौली में डॉ० अरूण कुमार सक्सेना, मा० राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पर्यावरण, वन, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन, उत्तर प्रदेश द्वारा त्रिवेणी रोपण (पीपल, बरगद, नीम) किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित श्रीमती राजरानी रावत मा० अध्यक्ष जिला पंचायत, श्री अंगद सिंह मा० सदस्य विधान परिषद, श्री दिनेश रावत मा० विधायक हैदरगढ़. श्री अरविन्द मौर्य जिलाध्यक्ष भाजपा, श्री सुनील चौधरी प्रधान मुख्य वन संरक्षक और विभागाध्यक्ष उत्तर प्रदेश, श्री दीपक कुमार अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक लखनऊ, श्री राम कुमार अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक लखनऊ, डॉ० रेणु सिंह मुख्य वन संरक्षक मध्य क्षेत्र लखनऊ, श्री अन्ना सुदन मुख्य विकास अधिकारी बाराबंकी, श्री प्रदीप सारंग सदस्य जिला गंगा समिति, टी०आर०सी० लॉ कालेज के प्रबन्धक श्री रंजन मिश्रा, टी०आर०सी० लॉ कालेज व रॉयल ब्लू स्कूल के छात्र/छात्रायें तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा भी पौध रोपण किया गया।
मा० मंत्री जी द्वारा दिनाँक 22.07.2025 को जन्में नवजात शिशुओं के 05 अभिभावकों को ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट व एक पौध सागौन देकर वृक्षारोपण हेतु प्रोत्साहित किया गया। टी०आर०सी० लॉ कालेज व रॉयल ब्लू स्कूल के विद्यार्थियों को सहजन पौधों का वितरण किया गया, जिससे पर्यावरणीय चेतना बढ़ाई जा सके। वृक्षारोपण स्थल के दोनों ओर वर्ष 2018 एवं वर्ष 2024 में विभाग द्वारा किए गए सफल वृक्षारोपण स्थल भी स्थित हैं, जिससे वृक्षारोपण के साथ-साथ वृक्षों की सुरक्षा के लिए विभाग की निरंतर प्रतिबद्धता का प्रदर्शन होता है
कार्यक्रम के दौरान श्रीमती राजरानी रावत मा० जिला पंचायत अध्यक्षा ने पिछले वर्ष 2024 में इसी स्थल के समीप नीम का पौधा रोपित किया था। आज उन्होंने उस पौधे के स्वस्थ रूप से बढ़ने पर प्रसन्नता व्यक्त की और उसके साथ फोटोग्राफ भी खिंचवाई। मा० वन मंत्री जी द्वारा अपने उदबोधन में हर खेत पर मेड़ और हर मेड़ पर पेड़ पर विशेष बल दिया गया। इसके अतिरिक्त विभाग द्वारा चलायी जा रही कार्बन क्रेडिट योजना से लाभान्वित होने के लिए किसान बन्धुओं से अधिकाधिक पौध रोपण किये जाने की अपील की गयी।
रिपोर्टर : नफीस अहमद
No Previous Comments found.