कम्पोजिट स्कूल सनौली मे न्याय पंचायत स्तरीय 'अंग्रेजी कविता पाठ प्रतियोगिता ' का आयोजन

बाराबंकी : कम्पोजिट स्कूल सनौली मे न्याय पंचायत स्तरीय 'अंग्रेजी कविता पाठ प्रतियोगिता ' का आयोजन किया गया।सर्वप्रथम नोडल श्री श्रीश चतुर्वेदी के  द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप जला कर पुष्प अर्पण किया गया।कार्यक्रम की निर्णायक समिति मे शर्मिला सिंह (वरिष्ठ अध्यापिका), अतुल गुप्ता (पूर्व ए.आर.पी.), श्रीश चतुर्वेदी(वरिष्ठ अध्यापक) एवं राम कुमार वर्मा( वरिष्ठ अध्यापक ) जी थे। संकुल शिक्षक अजय शर्मा जी के द्वारा मंच संचालन कर प्रतिभाग करने वाले बच्चों को बारी बारी से बुला कर प्रतियोगिता को अधिक रोचक बनाया गया। प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान रोली कम्पोजिट स्कूल सनौली, द्वितीय स्थान रवि मौर्य यू.पी.एस लालपुर राजपुर एवं तृतीय स्थान झलक ने कम्पोजिट स्कूल रेहरिया से प्राप्त किया। इसके अलावा लक्ष्मी वर्मा, शगुन कुमारी, शिवानी, प्रिया, सुहानी, लक्ष्मी, देवा, नंदिनी, जान्हवी, हरिकेश, वैशाली, गोल्डी एवं दिव्यांशी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।इस अवसर पर दिग्विजय पाण्डेय, योगेंद्र त्रिपाठी, सुनीता देवी, घनश्याम जायसवाल, राजिया बानो, महेन्द्र राम, आशीष वर्मा, शैलेश यादव, उमाकांत मिश्रा, उमेश यादव, वैभव उपाध्याय, दिनेश वर्मा, मानवेन्द्र सिंह, राजीव साहू, अंकित तिवारी, विकास चंद्र आदि अध्यापकगण उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.