समेकित शिक्षा के अंतर्गत पेरेंट्स काउंसलिंग का आयोजन

बाराबंकी : ब्लॉक संसाधन केंद्र कोटवा सड़क में समेकित शिक्षा के अंतर्गत पेरेंट्स काउंसलिंग का आयोजन किया गया। पेरेंट्स काउंसलिंग का उद्धघाटन खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार राय द्वारा मां सरस्वती का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया।उपस्थित दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों को संबोधित करते हुए राय ने बताया कि दिव्यांग अभिशाप नहीं जो बच्चे दिव्यांग होते हैं वह बहुत बुद्धिमान भी होते हैं ।आप सभी इन्हें शिक्षित करने पर अपना पूरा ध्यान लगाए।और सरकार द्वारा शिक्षित करने संबंधी जो भी योजनाएं चलाई जा रही हैं उनका लाभ लें। कार्यशाला में उपस्थित टीचर शालिनी शर्मा एवं प्रदीप सोनकर तथा रिसोर्स पर्सन/निम्नलिखित बिंदुओं पर अपने विचार प्रस्तुत किये। दिव्यांगता के कारण प्रकार एवं सावधानियां दिव्यांग बच्चों हेतु आवश्यक उपस्कर एवं उपकरण की जानकारी तथा उनका रखरखाव दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 एवं नेशनल ट्रस्ट एक्ट 1999 के प्रावधानों पर चर्चा पूर्ण दृष्टि दिव्यांग बच्चों को शिक्षा में आने वाली चुनौतियों एवं उनके समाधान तथा अल्प दृष्टि दिव्यांग बच्चों को शिक्षण प्रशिक्षण के संबंध में चर्चा बौद्धिक दिव्यांग एवं सेरेब्रल पॉलिसी से प्रभावित बच्चों को शिक्षा में आने वाली चुनौतियों एवं उनके समाधान पर चर्चा होम बेस्ड एजुकेशन वाले बच्चों हेतु उनके घर पर की जाने वाली दैनिक जीवन से संबंधित एवं अन्य एक्टिविटीज के बारे में चर्चा।दिव्यांग बच्चों की समस्याओं के संबंध में माता-पिता अभिभावकों को व्यक्तिगत परामर्श समग्र शिक्षा उत्तर प्रदेश द्वारा दिव्यांग बच्चों को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदत्त दिव्यांगजन सुविधाओं की जानकारी देना अंत में कार्यशाला का समापन किया गया।

रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.