जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी द्वारा खुरपका-मुहॅपका (एफ0एम0डी0) रोग नियंत्रण कार्यक्रम के छठे चरण का किया गया शुभारम्भ

बाराबंकी : जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी द्वारा खुरपका-मुहॅपका (एफ0एम0डी0) रोग नियंत्रण कार्यक्रम के छठे चरण का शुभारम्भ कलेक्ट्रेट परिसर से किया गया। इस अभियान का उद्घाटन जिलाधिकारी, बाराबंकी द्वारा जनपद की समस्त टीमों को राजकीय वाहनों के साथ हरी झण्डी दिखाकर किया गया।  कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुये जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि पशु चिकित्साधिकारी प्रत्येक गॉव में टीकाकरण सुनिश्चित करने के साथ साथ उनका समयक अभिलेखीकरण करते हुए भारत पशुधन एप पर फीडिंग करेंगे। खुरपका-मुहॅपका (एफ0एम0डी0) एक गम्भीर बीमारी है, जिससे न केवल पशु का स्वास्थ्य प्रभावित होता है बल्कि किसानों की आर्थिक स्थिति भी खराब होती है। जनपद में इस बीमारी का प्रकोप न होने पाये इसके लिये आवश्यक है कि कोई भी पशु टीकाकरण से छूटने न पाये। जिलाधिकारी महोदय द्वारा क्षेत्रीय माननीय जनप्रतिनिधिगणों से सम्पर्क स्थापित कर टीकाकरण के सम्बन्ध में अवगत कराकर जनपद के समस्त ग्रामों में टीकाकरण कराये जाने के निर्देश दिए गए। 

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 अतुल कुमार अवस्थी ने बताया कि खुरपका-मुहॅपका (एफ0एम0डी0) बीमारी एक विषाणुजनित संक्रामक रोग है। इस बीमारी में पशुओं में मुॅह में छाले पड़ना, लार बहना, लगड़ाकर चलना तथा तेज बुखार हो जाता है। पशु की उचित देखभाल व चिकित्सा न होने पर यह बीमारी जानलेवा भी साबित हो जाती है मुख्यतः इसमें पशुओं का दूध कम हो जाता है, गर्भित पशु में एर्वोशन भी हो सकता है।छूआ-छूत की बीमारी होने के कारण यह रोग बडी तेजी से एक जानवर से दूसरे जानवर में फैलता है। एक बार बीमारी हो जाने के बाद एक निश्चित अवधि के बाद ही पशु स्वस्थ हो पाता है। इस बीमारी का टीकाकरण 6 महीने के अन्तराल पर कराया जाता है। इस अभियान को सफल बनाने हेतु जनपद में 37 टीमों का गठन किया गया है, सभी टीमों द्वारा ग्रामवार रोस्टर के अनुसार घर-घर जाकर टीकाकरण कार्य 23 जुलाई से 05 सितम्बर किया जायेगा। 04 माह से कम उम्र के पशुओं एवं 08 माह से अधिक के गर्भित पशुओं में टीकाकरण नहीं किया जायेगा। भारत सरकार के सौजन्य से जनपद के शत-प्रतिशत पशुओं को निःशुल्क टीकाकरण किया जायेगा। इस अभियान के नोडल अधिकारी डा0 सुरजीत सिंह, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी (मो0नं0 9236553135) बनाये गये हैं तथा इस अभियान के प्रभावी संचालन के लिये जनपद स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना राजकीय पशु चिकित्सालय सदर, बाराबंकी पर किया गया है, जिसके प्रभारी डा0 सुधीर कुमार, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी (मो0नं0 9415004805) को नामित किया गया है। कार्यक्रम के शुभारम्भ के अवसर पर जनपद के समस्त उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी, पशुधन प्रसार अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.