आपराधिक मामले में मा0 न्यायालय द्वारा दी गई सजाओं का विवरण

बाराबंकी : थाना बड्डूपुर पर अभियुक्त के पास से अवैध शस्त्र बरामद होने के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0-483/2007 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम के अभियुक्त रामसनेही कश्यप पुत्र पूरनलाल कश्यप निवासी अच्छेपुर मजरे सरसवा थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी को मा0न्याया0 कोर्ट सं0-23 जनपद बाराबंकी द्वारा न्यायालय उठने तक की सजा व 1000 रू0 जुर्माने  से दण्डित किया गया ।

02.थाना रामनगर पर अभियुक्त के पास से अवैध शस्त्र बरामद होने के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0-17/2004 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम के अभियुक्त अकईराम पुत्र शम्भू निवासी दुर्गापुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी को मा0न्याया0 कोर्ट सं0-16 जनपद बाराबंकी द्वारा जेल में बितायी गयी अवधि तक की सजा व 700 रू0 जुर्माने  से दण्डित किया गया ।

03.थाना कुर्सी  पर अभियुक्त के पास अवैध चाकू बरामद होने के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0-171/2004 धारा 4/25 आमर्स एक्ट के अभियुक्त जावेद पुत्र मो0 रईश निवासी मोहसण्ड थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी मा0 न्यायालय कोर्ट सं0-16 जनपद बाराबंकी को द्वारा जेल में बितायी गयी अवधि तक की सजा व 800 रू0 जुर्माने  से दण्डित किया गया ।

4-थाना जहाँगीराबाद पर अभियुक्त द्वारा लापरवाही से वाहन चलाकर चोटकारित कर देने के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0-116/2016 धारा 279/337/338 भादवि के अभियुक्त- कमल सिंह पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी ग्राम दतौली थाना जहाँगीराबाद जनपद बाराबंकी को मा0 न्यायालय कोर्ट सं0-11 जनपद बाराबंकी द्वारा न्यायालय उठने तक की सजा व 1,100/- रु0 जुर्माना से दण्डित किया गया ।

5-थाना कोतवाली नगर पर अभियुक्त द्वारा चोरी करने व चोरी का समान बरामद होने के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0-114/1999 धारा 379/411 भादवि के अभियुक्त- अशोक कुमार पुत्र ठाकुर प्रसाद निवासी शुक्लई थाना कोतवाली नगर जनपद बराबंकी को कोर्ट सं0-11 जनपद बाराबंकी द्वारा जेल में बितायी गयी अवधि तक की सजा व 1000 रू0 जुर्माने से दण्डित किया गया ।

6.थाना जहाँगीराबाद पर अभियुक्त मारपीट कर गाली देने के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0-10/2020 धारा 323/504 भादवि के अभियुक्त सब्बन उर्फ अब्दुल रसीद पुत्र स्व0 अब्दुल महमूद निवासी ग्राम मझलेपुर थाना जहाँगीराबाद जनपद बाराबंकी को मा0न्याया0 कोर्ट सं0-11 जनपद बाराबंकी द्वारा न्यायालय उठने तक की सजा व 750/- रु0 जुर्माना से दण्डित किया गया ।

7.थाना जहाँगीराबाद पर अभियुक्त मारपीट कर गाली देने के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0-246/2019 धारा 323/504 भादवि के अभियुक्त साबिर पुत्र सफर अली निवासी हेतमापुर टकिया थाना जहाँगीराबाद जनपद बाराबंकी को मा0न्याया0 कोर्ट सं0-11 जनपद बाराबंकी द्वारा न्यायालय उठने तक की सजा व 300/- रु0 जुर्माना से दण्डित किया गया ।

8-थाना बड्डूपुर पर अभियुक्त द्वारा सार्वजनिक स्थान पर महिलाओं से अश्लील हरकत करने के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0-98/2024 धारा 294 भादवि के अभियुक्त- अभिषेक शुक्ला पुत्र मनोज शुक्ला निवासी मीरामऊ थाना रामनगर जनपद बाराबंकी को मा0न्याया0 कोर्ट सं0-23 जनपद बाराबंकी द्वारा न्यायालय उठने तक की सजा व 500/- रु0 जुर्माना से दण्डित किया गया ।

9-थाना बड्डूपुर पर अभियुक्त द्वारा सार्वजनिक स्थान पर महिलाओं से अश्लील हरकत करने के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0-25/2024 धारा 294 भादवि के अभियुक्त- मो0 यासिम पुत्र मो0 याकूब निवासी रामपुर मजरे कोडरी गोपालपुर थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी को मा0न्याया0 कोर्ट सं0-23 जनपद बाराबंकी द्वारा न्यायालय उठने तक की सजा व 500/- रु0 जुर्माना से दण्डित किया गया ।

10.थाना बड्डूपुर पर अभियुक्त के पास अवैध चाकू बरामद होने के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0-568/2009 धारा 4/25 आमर्स एक्ट के अभियुक्त प्रदीप पटवा पुत्र पहेल निवासी मानपुर मजरे वनकीर थाना सदरपुर जनपद सीतापुर को मा0 न्यायालय कोर्ट सं0-23 जनपद बाराबंकी द्वारा न्यायालय उठने तक की सजा व 1000/- रु0 जुर्माना से दण्डित किया गया ।

11.थाना दरियाबाद पर अभियुक्त के पास से अवैध शस्त्र बरामद होने के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0-47/2014 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम के अभियुक्त- राजू पुत्र सालिगराम निवासी फिरोजपुर थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी को मा0न्याया0 कोर्ट सं0-25 जनपद बाराबंकी द्वारा जेल में बितायी गयी अवधि तक की सजा व 2000 रू0 जुर्माने  से दण्डित किया गया ।

12.थाना दरियाबाद पर अभियुक्तगण मारपीट कर गाली देने के सम्बन्ध में पंजीकृत एन0सी0आर0सं0-114/2020 धारा 323/504 भादवि के अभियुक्तगण- 1.झब्बूलाल पुत्र गनेशी 2.सुधा उर्फ बचाना पत्नी झब्बूलाल निवासी ग्राम नरायनपुर मजरे जगदीशपुर थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी को मा0न्याया0 कोर्ट सं0-15 जनपद बाराबंकी द्वारा न्यायालय उठने तक की सजा व 800-800/- रु0 जुर्माना से दण्डित किया गया ।

13.थाना हैदरगढ पर अभियुक्त के पास 50 ग्राम अवैध मारफीन बरामद होने के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0-115/2018 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अभियुक्त देवेन्द्र नाई पुत्र नकछेद निवासी खरसरिया थाना हैदरगढ  जनपद बाराबंकी को मा0 न्यायालय कोर्ट सं0-10 जनपद बाराबंकी द्वारा जेल में बितायी गयी अवधि तक की सजा व 1,000 रु0 जुर्माना से दण्डित किया गया ।   

14.थाना रामसनेहीघाट पर अभियुक्तगण मारपीट कर गाली देने के सम्बन्ध में पंजीकृत एन0सी0आर0सं0-89/2015 धारा 323/504 भादवि के अभियुक्तगण- 1.नन्हकू पुत्र बदलू 2.काशीराम पुत्र बदलू 3.सोहनलाल पुत्र काशीराम 4. रमापति पुत्र नन्हकू यादव निवासीगण नोहरी का पुरवा थाना रामसनेहीघाट  जनपद बाराबंकी को मा0न्याया0 कोर्ट सं0-15 जनपद बाराबंकी द्वारा 06 माह की परिवीक्षा पर छोडा गया ।

रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.