बिजली वोल्टेज लो होने के कारण जनता में आक्रोश जन समस्या को लेकर किया विरोध प्रदर्शन दिया ज्ञापन

बाराबंकी : विकास खंड फतेहपुर में बिजली की जन समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया सिहाली क्षेत्र के विभिन्न गांव में लगभग 20 दिन से बिजली वोल्टेज लो होने के कारण जनता में आक्रोश आज फतेहपुर में पावर हाउस पर धरना दिया गया एसडीओ को ज्ञापन दिया गया। पूर्ण आश्वासन दिया है  जिसमें उपस्थित विजय बहादुर वर्मा ,राम कुमार लोधीभूपेंद्र वर्मा, सुरेंद्र वर्मा ,कमल भल्ला,रेहान कुरेशी, कलीम नईमी,  मो अक़ीक़,लवकुश लोधी ,केशोराम लोधी,  कपिल शर्मा ,जितेन्द्र लोधी, विमल शर्मा ,प्रवेश लोधी, मोहित ,सजीवन लोधी बृजेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.