अनुसूचित जाति की महिला को दबंगों ने पीटा,पुलिस से की गई शिकायत

रामनगर : थाना क्षेत्र अंतर्गत ताल पाल पुरवा निवासी अनीता देवी पत्नी राजित राम ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र के अनुसार पीड़िता अनुसूचित जाति (पासी) से है पीड़िता।अपने खेत से चकमार्ग होते हुए अपने घर को जा रही थी। चकमार्ग पर विपक्षी लालपुर गांव के सीटू, विनोद, मुरारी पुत्रगण सुमिरन यादव के द्वारा चकमार्ग पर खेत की घास डाली गई थी। जिसके कारण लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही थी। जिस पर पीड़िता ने चकमार्ग पर घास डालने से मना किया। जिस पर नाराज विपक्षियों ने पीड़िता को जातिसूचक भद्दी भद्दी गालियां देते हुए बुरी तरह लात घुसों से मारा पीटा। आस पास खेतों में काम कर रहे लोगों के द्वारा शोर शराबा सुनकर मौके पर पहुंचे और बीच बराव कराया तथा डायल 112 पुलिस को बुलाया। पुलिस को देख विपक्षी जान मला की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़िता ने थाना रामनगर पर लिखित शिकायत कर विपक्षियों पर उचित कार्यवाही करते हुए न्याय की मांग की है।

रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.