अधिवक्ताओं ने ऑनलाइन की नई व्यवस्था के संबंध में सौंपा ज्ञापन

बाराबंकी - फतेहपुर अधिवक्ताओं ने नई आनलाइन व्यवस्था के सम्बन्ध में विरोध जताते हुए शनिवार को एक मांग पत्र प्रमुख सचिव स्टाम्प एवं निबन्धन को सम्बोधित उपनिबन्धक अवधेश कुमार मिश्रा को सौंपते हुए पुरानी आनलाइन व्यवस्था को लागू किये जाने की मांग की है। मालुम हो कि अभी तक पुरानी आनलाइन व्यवस्था के अनुसार क्रेता व विक्रेता किसी एक के मोबाईल नम्बर से आनलाइन करने की प्रक्रिया लागू थी। जिसके तहत बैनामा/दानपत्र/किरायानामा, वसीयतनामा इत्यादि लेखपत्रों का पंजीयन हो जाया करता था। किन्तु बीती 24 जुलाई से नई आनलाइन व्यवस्था आ गयी जिसके तहत अब क्रेता और विक्रेता के दोनो के मोबाईल नम्बरों से आनलाइन करने की व्यवस्था शुरू हुई। जिसके चलते तीन-तीन, चार-चार बार आनलाइन किया जाता है तब भी सिस्टम में आनलाइन आवेदन नही हो पा रहा है जिसके चलते स्थानीय तहसील के अधिवक्तागण एवं दस्तावेज नवीस एवं आनलाइन आपरेटर जो इस कार्य में लगे हुए है इस नई आनलाइन व्यवस्था से वह काफी परेशान है। इस समस्या के निराकरण के लिए स्थानीय तहसील के अधिवक्ताओं तथा स्टाम्प वेन्डरों व दस्तावेज नवीसों द्वारा बार एसोसिएशन के समक्ष अपना प्रस्ताव रखा गया और पुरानी आनलाइन व्यवस्था को ही लागू रखने का प्रस्ताव रखा गया है। इस सम्बन्ध में एक मांगपत्र अधिवक्ताओं के एक प्रतिनिधि मण्डल उपनिबन्धक अवधेश कुमार मिश्रा को सौंपा है। इस मौके पर अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, महामंत्री रामलाल वर्मा, ओमप्रकाश यादव, राजीव नयन तिवारी, वरिष्ठ लिपिक राजेश कुमार द्विवेदी, गणेश शंकर मिश्रा, राजू वर्मा, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, श्रवण कुमार वर्मा, हरीश कुमार मौर्या आदि मौजूद है।
रिपोर्टर - नफीस अहमद
No Previous Comments found.