समाजवादी पार्टी द्वारा आरक्षण दिवस किया गया कार्यक्रम का आयोजन

बाराबंकी - देश के लोकतंत्र को जीवित रखना चाहते हो तो इस देश में जो सामाजिक और आर्थिक गैर बराबरी है उसको हटाकर समता मूलक समाज बनाना होगा अन्यथा अथक परिश्रम से निर्मित लोकतंत्र मिट्टी में मिल जाएगा। उक्त बात समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव लोकसभा सांसद लालजी वर्मा ने जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद की अध्यक्षता में नगर के राजकमल पैलेस में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दिशा निर्देश पर आयोजित आरक्षण दिवस एवं संविधान- मानस्तंभ स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम मे जनपद के कोने-कोने से आए पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए व्यक्त किये। सांसद लाल जी वर्मा ने आगे कहा कि 26 जुलाई 1902 में छत्रपति साहू जी महाराज ने अपनी रियासत कोल्हापुर में पिछड़े और वंचित वर्ग को 50% आरक्षण देकर समाज की मुख्य धारा से जोड़ने की शुरुआत की थी उसे दिन को पूरे प्रदेश में संविधान सम्मान दिवस के रूप में आयोजित करके आदरणीय अखिलेश यादव जी ने इस देश के संविधान की रक्षा करने का जो बड़ा कदम उठाने का काम किया है वह सराहनीय है इस देश का राज पाठ जनता के हाथ में देने का काम हमारे संविधान ने हमको दिया इस बात को हम सबको समझने के साथ इस पर अमल करने की भी आवश्यकता है भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आने के बाद जिस तरह निरंतर संविधान को कमजोर बनाने का काम कर रही है जिससे हम लोगों को हमारे हक अधिकार नहीं मिल पा रहे हैं इसलिए हम सबको एकजुट होकर अपने हक अधिकारों को सुरक्षित और लोकतंत्र को बचाए रखने के लिए हम सबको हर हाल में संविधान की रक्षा करनी ही होगी आप सबको मालूम है अभी कुछ दिन पहले दिल्ली में संविधान जलाने का काम हुआ लेकिन इस भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने संविधान जलाने वालों के खिलाफ आज तक कार्रवाई नहीं की इसलिए हम सबको तमाम मतभेदों को भूल कर लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए संविधान को बचाने के लिए इस मौजूदा सरकार को हटाने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत करना होगा उनके कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ना होगा भारतीय जनता पार्टी को अगर 2027 में कोई सत्ता से हटाने की ताकत रखता हैं तो वह समाजवादी पार्टी और उसका गठबंधन की एकमात्र विकल्प है जो देश की जनता को भारतीय जनता पार्टी की तानाशाही से मुक्ति दिलाने का काम कर सकती इसलिए सारे समाज के लोगों कोई इकट्ठा होकर जैसे अंग्रेजो भारत छोड़ो का नारा दिया था उसी तरह आज हमें संविधान और आरक्षण को बचाने के लिए भाजपा को सत्ता से हटाने का संकल्प लेने का काम करना ही होगा आप सबसे अपील करता हूं बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान को बचाने के लिए किसानों मजदूरों के हक अधिकार नौजवानों को रोजगार दिलाने के लिए हम सभी को अभी से 2027 के विधानसभा की तैयारी में लग जाना चाहिए जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में तीन गुना बहुमत के साथ अखिलेश यादव जी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बन सकें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने कहा की संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करने के साथ छात्र गरीब किसान के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम अगर कोई कर रहा है तो हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी हैं जो हर गरीब कमजोर के हक अधिकार की लड़ाई सड़क से लेकर संसद तक लड़ रहे हैं इसलिए हम सब की जिम्मेदारी है कि अपने नेता के कंधे से कंधा मिलाकर 2027 में मुख्यमंत्री बनने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दें।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री राकेश वर्मा जी ने कहा कि देश में जब-जब समाजवादी सरकार रही है सभी को संविधान का लाभ मिला सबके हक अधिकारों की चिंता की गई लेकिन मौजूदा सरकार ने एक शिक्षा का अधिकार जो बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने हम सभी को दिया था वह भी हम लोगों से छीनने का काम कर रही आज प्राथमिक विद्यालय बंद किया जा रहे हैं जिससे गरीब कमजोर वर्ग के बच्चों की शिक्षा पर संकट खड़ा हो गया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री रामनगर के वर्तमान विधायक हाजी फरीद महफूज किदवई ने कहा कि 1937 और 1946 में विश्व में सभी को मत देने और सभी को चुनाव लड़ने का भी अधिकार नहीं था लेकिन आजादी के बाद जगदीश का संविधान बनाने के लिए संविधान सभा का गठन हुआ और बाबा भीमराव अंबेडकर जी सभी को मतदान करने के लिए संविधान में नियम बना दिया इसलिए संविधान को बचाए रखना हम सबकी बड़ी जिम्मेदारी है जब तक संविधान है तब तक हम सब की हक अधिकार सुरक्षित हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद रामसागर रावत जी ने कहा कि मौजूदा सरकार की नियत में खोट है वह संविधान को नुकसान पहुंचाने का कोई भी अवसर नहीं छोड़ती इसलिए हम सबको संविधान को बनाए और बचाए रखने के लिए हमेशा सजग रहना होगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक गौरव रावत ने कहा कि आज आप सब लोग देख रहे हो मौजूदा सरकार में तमाम सरकारी पद खाली पड़े संवैधानिक पदों पर बैठे हमारे लोगों को हटाने का काम किया जा रहा है इसलिए अपने संविधान की रक्षा करना हम सब नैतिक जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधान परिषद सदस्य राजेश यादव राजू ने कहा कि बाबा साहब के संविधान को बचाने के लिए लोकतंत्र को बचाने के लिए जनता के अधिकारों को बचाने के लिए निजीकरण को खत्म करने के लिए आउटसोर्सिंग को बंद करने के लिए आरक्षण की रक्षा के लिए हम सबको एकजुट होकर संविधान की रक्षा करते हुए 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार का गठन करना ही होगा तभी हम सबकी अधिकार सुरक्षित रह सकेंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद ने सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा लोकतंत्र बचाने के लिए हम सभी को अपनी पूरी ताकत लगानी होगी मौजूदा दौर में सबसे ज्यादा प्रहार हमारे संविधान पर ही हो रहे हैं संविधान हमारी वह ढाल है जो हमारी हर मुसीबत में रक्षा करती है इसलिए इस ढाल को बचाए रखना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व सांसद रामसागर रावत पूर्व विधायक रामगोपाल रावत पूर्व विधायक राम मगन रावत पूर्व विधायक रतनलाल राव पूर्व विधायक सरवर अली खाँ पूर्व एमएलसी अरविंद यादव महासचिव हिमांशु यादव कोषाध्यक्ष प्रीतम सिंह वर्मा.
रिपोर्टर - नफीस अहमद
No Previous Comments found.