मसौली डाक घर के निकट नाली व झाड़ियों में पड़े मिले सैकड़ों आधार कार्ड

बाराबंकी - डाकघर मसौली की घोर लापरवाही शनिवार को उस समय दिखाई पड़ी जो भारतीय नागरिक की मुख्य पहचान पत्र आधार कार्ड लोगो के घर पहुंचाने के बजाय डाकघर के निकट नाली एव झाड़ियों मे पड़े मिले। जिससे क्षेत्रीय लोगो मे रोष व्याप्त है कि आधार कार्ड को बनवाने एव सही कराने के लिए लोगो को दर दर भटकना पड़ता है। बताते चले कि वर्तमान समय क्षेत्र में केवल डाकघर मसौली मे ही आधार कार्ड संसोधन एव नये आधार कार्ड बनाये जाते है आधार कार्ड बनवाने एव संसोधन के लिए कई कई दिन दौड़ना पड़ता है तब कही जाकर संसोधन व नये आधार कार्ड बनते है लेकिन डाक विभाग के जिम्मेदार लोग आधार कार्ड को लोगो के घर पहुंचाने के बजाय नाली एव झांडी मे फेंक कर अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। इस डाकघर में सेविंग फिक्स्ड डिपाजिट मनी आर्डर, वेतन पेंशन अकाउंट संबंधी कार्य के आलावा पोस्ट मास्टर पत्र व्यवहार भी कर रहे हैं। इसके बाद भी यहां के कर्मचारी आधार कार्ड जैसी मुख्य जरूरती डाक भी उपभोक्ताओं के घर नहीं पहुंचा रहे हैं। इसी के चलते भारी संख्या में पोस्ट ऑफिस के निकट नाली एव झाड़ी मे आधार कार्ड कूड़े में फेंक दिये जा रहे हैं।लोगों ने बताया कि जब वे डाकघर पहुंच कर आधार कार्ड का पता करते है तो पोस्टमैन द्वारा बताया जाता कि अभी उनका आधार कार्ड नहीं आया है। यह भी कहा जाता कि आने पर घर भिजवा दिया जाएगा। सरकारी एवं निजी संस्थानों में आधार कार्ड अनिवार्य है। जिसके लिए ग्रामीणों के आधारकार्ड में त्रुटियां होने पर काफी जद्दोजहद के बाद भी नही बन पाते है। जिसके लिए कस्बा मसौली में आधार कार्ड सही करने के लिए दूरदराज से लोग पहुंचकर खाना पूर्ति करते है लेकिन उसको आधार कार्ड नसीब नही हो पाते है।जिसकी हकीकत डाक घर मसौली के बगल के रास्ते में सैकड़ों आधार कार्ड बिखरे पड़े हुए थे। कुछ तो आस-पास के लड़के खेलने के लिए उठा ले गए लेकिन उसके बाद भी काफी तादाद में पड़े रहे। आधार कार्ड में त्रुटियों को दूर करने के बाद डाक घर के कर्मचारी द्वारा घर घर पहुंचने की जिम्मेदारी होती है। ग्रामीणो का आरोप है कि डाक घर के निकट पड़े मिले आधार कार्ड कर्मचारियों की द्वारा वितरित के बजाए सड़क पर फेंक कर इतिश्री तो नही कर दिया गया है। लेकिन जिन ग्रामीणों के आधार कार्ड फेंक दिये गए वह आज भी सरकारी योजनाओं से कोसों दूर है। मसौली डाकघर के डाक पाल सर्वेश रावत बताते है कि जानकारी मिली है संबंधित कर्मचारी के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।
रिपोर्टर - नफीस अहमद
No Previous Comments found.