औसरेशवर मन्दिर में बिजली का तार टूट कर गिरा परिसर में फेले करंट से मची भगदड़

बाराबंकी : के अवसानेश्वर मंदिर में एक बड़ा हादसा हुआ जब बिजली का तार टूटकर गिरने से करंट फैल गया और भगदड़ मच गई। इस हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 29 से ज्यादा लोग घायल हो गए। मृतकों में से एक की पहचान प्रशांत पुत्र राम गोपाल निवासी मुबारकपुर थाना लोनीकटरा के रूप में हुई है, जबकि दूसरे मृतक की पहचान अभी बाकी है।हादसे के वक्त मंदिर में सावन सोमवार के चलते जलाभिषेक के लिए भारी भीड़ थी। करंट फैलने की सूचना मिलते ही भगदड़ मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। घायलों को एंबुलेंस से हैदरगढ़ और त्रिवेदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
घायलों की सूची:
- रंजीत (26) पुत्र साहब दीन, मोहदीपुर सतरिख झालावाड़
- पलक (13) पुत्री रंजीत राम, छतौरा कोठी
- संध्या (24) पुत्री महेश, भुलभुलिया कोठी
- सुंदरम सिंह (14) पुत्र सरतेज, मोहदीपुर कोठी
- लक्ष्मी (18) पुत्री पवन, बिबियापुर घाट कोठी
जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। प्रशासन की ओर से बताया गया कि हादसा बंदर के बिजली के तार पर कूदने से हुआ, जिससे तार टूटकर मंदिर परिसर के टिन शेड पर गिर गया और करंट फैल गया.
रिपोर्टर : नफीस अहमद
No Previous Comments found.