हरतालिका तीज हर्षल्लास के साथ मनाया गया

बाराबंकी : रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में वामा सारथी उ0प्र0 पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में बाराबंकी पुलिस अधीक्षक श्री अर्पित विजयवर्गीय की धर्मपत्नी श्रीमती संपदा विजयवर्गीय वामा सारथी अध्यक्षा की उपस्थिति में हरतालिका तीज को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसे- लोकगीत और भजन तीज के पारंपरिक गीत, नृत्य प्रदर्शन, मेंहदी प्रतियोगिता, घूमर या अन्य लोक नृत्यों व पारंपरिक खेल तीज से जुड़े कुछ पारंपरिक खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस परिवार की महिलाओं व बच्चों द्वारा उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया गया। वामा सारथी अध्यक्षा द्वारा हाईस्कूल में 90 प्रतिशत के ऊपर अंक प्राप्त करने वाले पुलिस परिवार के आयुष वर्मा को सम्मानित किया गया। साथ ही उक्त कार्यक्रमों की विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में वामा सारथी सदस्या श्रीमती आयुषी त्रिपाठी पत्नी श्री सुमित त्रिपाठी क्षेत्राधिकारी नगर, श्रीमती आयुषी श्रीवास्तव पत्नी श्री सौरभ श्रीवास्तव क्षेत्राधिकारी लाइन/सदर व श्रीमती मालती पत्नी श्री राजेश कुमार प्रतिसार निरीक्षक बाराबंकी मौजूद रहीं।
रिपोर्टर : नफीस अहमद
No Previous Comments found.