पांचवे स्थापना दिवस के अवसर टीचर्स सेल्फ केयर टीम ने पूर्व मंत्री अरविंद सिंह ‘गोप’ से उनके आवास पर की भेंट

बाराबंकी : टीचर्स सेल्फ केयर टीम बाराबंकी (TSCT बाराबंकी) के जिला पदाधिकारियों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं राष्ट्रीय सचिव समाजवादी पार्टी माननीय श्री अरविंद कुमार सिंह ‘गोप’ जी से उनके आवास पर भेंट कर TSCT के पांचवे स्थापना दिवस के अवसर पर TSCT पट्टिका पहनाकर सम्मान व्यक्त किया तथा वार्षिक पत्रिका ‘विचार क्रांति’ भेंट की। पदाधिकारियों ने माननीय जी को अवगत कराया कि माह जुलाई में टीम द्वारा बाराबंकी के ही दिवंगत शिक्षक साथी स्व० राघवेंद्र शर्मा जी के परिवार को आर्थिक सहयोग कराया जा रहा है जोकि लगभग 50 लाख के आंकड़े को छू रहा है तथा इसी सहयोग के साथ अब तक टीम की स्थापना के पांच सालों में कुल 350 से अधिक परिवारों को लगभग 150 करोड़ से ज्यादा की आर्थिक सहायता प्रदान की जा चुकी है। आदरणीय माननीय जी ने टीम के कार्यों की सराहना तथा आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर TSCT संरक्षक सुधीर पटेल,जिला संयोजक महेंद्र वर्मा,TSCT सक्रिय सदस्य मनीष बैसवार तथा जिला प्रवक्ता प्रशान्त वर्मा मौजूद रहे।
रिपोर्टर : नफीस अहमद
No Previous Comments found.