अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ, जोन लखनऊ द्वारा जनपद में आयोजित समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी आदि (प्रा0) परीक्षा-2023 को सकुशल सम्पन्न

बाराबंकी : अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ, जोन लखनऊ श्री सुजीत पाण्डेय द्वारा जनपद में आयोजित समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रा0) परीक्षा-2023 को पारदर्शी, शुचिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी बाराबंकी श्री शशांक त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक श्री अर्पित विजयवर्गीय व अन्य अधिकारीगण/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : नफीस अहमद
No Previous Comments found.