न्यायलय के स्थगन आदेश के बाद भी दबंग करा रहे निर्माण का विरोध करने गए चाचा भतीजे पर जानलेवा हमला

बाराबंकी : मसौली न्यायालय के स्थगन आदेश के बाद भी दबगई पर निर्माण कार्य करा रहे दबँगो ने विरोध करने पहुंचे चाचा भतीजो को धारदार हथियार से हमलाकर मरणासन्न कर दिया खुन से लथपथ पीड़ितों ने मसौली थाने मे तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी है पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया है।मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम त्रिलोकपुर निवासी नितेश जयसवाल पुत्र स्व0 अतुल जयसवाल का अपने चचेरे चाचा संजय जयसवाल से काफी समय से पुस्तैनी भूमि को लेकर विवाद चल रहा हैं मामला दीवानी न्यायालय मे होने के कारण वर्ष 1998 से स्थगन आदेश चल रहा है। 22 वर्षीय नितेश जयसवाल के पिता की मृत्यु हो जाने के कारण दबँग संजय जयसवाल अपने पुत्र अखिल एव रौनक़ व निजामपुर के सुरेंद्र व उसके पुत्र नवनीत सहित अन्य एक दर्जन लोगो के साथ विवादित भूमि पर निर्माण कार्य शुरु कर दिया। स्थगन आदेश के बावजूद निर्माण कार्य शुरु होने पर नितेश जयसवाल जब पता करने गया तो दबँग सुरेंद्र ने नितेश जयसवाल के सिर पर बांका मारकर हमला कर दिया और देखते ही देखते विपक्षी संजय अपने पुत्र अखिल, रौनक व सुरेंद्र के पुत्र नवनीत ने घेर कर जानलेवा हमला कर दिया दबँगो के बींच फंसे चाचा को देखकर बचाने दौड़े नाबालिग प्रिंस पर भी लाठियों की बौछार कर दी दबँगो के बींच फंसे चाचा भतीजो की चीख पुकार पर दौड़े ग्रामीणों को देख दबँग जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये। खुन से लथपथ चाचा भतीजे थाना मसौली पहुंचे पुलिस ने घायलों का सीएचसी बड़ागांव मे चिकत्सीय परीक्षण कराया।
रिपोर्टर : नफीस अहमद
No Previous Comments found.