लोधेश्वर महादेव जा रहे कांवड़ियों पर भगवत दास हनुमान मंदिर सीमित सदस्य व थाना प्रभारी सुधीर सिंह की पुष्प वर्षा

बाराबंकी : लोधेश्वर महादेवा जा रहे शिवभक्तो पर रविवार की देर शाम मसौली चौराहा पर बाबा रामशरण दास भगवतदास हनुमान जी मंदिर समिति मसौली के तत्वाधान मे पुष्पवर्षा के साथ शिवभक्तो को फल, जल का वितरण किया गया इस दौरान भारी संख्या मे शिवभक्त हर हर महादेव का उद्घोष से वातावरण भक्तिमय हो गया। बाबा रामशरण दास भगवतदास हनुमान जी मंदिर समिति मसौली के अध्यक्ष मोहित वर्मा, सचिव राहुल ठाकुर, आसुतोष गुप्ता आँशु , सोनू जैन, जितेंद्र वर्मा, प्रेमनंद वर्मा, गुड्डू वर्मा, पप्पू वर्मा, मन्नू बांसा के सहयोग से रविवार को शिवभक्तो पर आयोजित पुष्पवर्षा मे प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक शमशाद अली, कस्बा प्रभारी राहुल शर्मा ने बाबा रामशरण दास भगवतदास हनुमान जी मंदिर समिति मसौली के पदाधिकारियो के साथ पुष्पवर्षा कर शिवभक्तो को कोल्डड्रिंक, ठंडा जल व फल का वितरण किया इस दौरान शिवभक्तो के हर हर महादेव के जयकारे से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया।
रिपोर्टर : नफीस अहमद
No Previous Comments found.