संदिग्ध परिस्थितियों में दो सगी बहनों की मौत,मिला गांव के बाहर नाले में शव।

बाराबंकी : थाना मोहम्मदपुर खाला चौकी क्षेत्र लालपुर करौता के तुलसीपुर गांव में दो सगी बहनों की गांव के बाहर नाले में मिला शव। जानकारी के अनुसार मृतिका कंचन उम्र लगभग 13 वर्ष शिव देवी उम्र लगभग 15 वर्ष अपने पिता सुनील वर्मा से सुबह तकरीबन 9 बजे मोबाइल फोन लेने के लिए हरदेव सिंह के खेत को गई थी। जहां मृतिका के पिता सुनील कुमार हरदेव सिंह के खेत में खाद की बुवाई मजदूरी कर रहे थे। दोनों बहनें मोबाइल फोन लेकर वापस आते समय हुई लापता। वही सुनील कुमार सुबह से दोपहर तक मजदूरी करने के बाद खेत मालिक सरदार हरदेव सिंह के यहां भोजन करके आराम करने लगे। काफी समय बीत जाने के बाद लगभग 3बजे बेटियों को घर में न पाकर सुनील वर्मा की पत्नी तलाश करने लगी काफी खोजबीन के बाद सुनील कुमार का फोन नाले के कारार पर मिला । जिसकी जानकारी मिलते ही मृतका के पिता आनन फानन मौके पर गए । और बच्चियों की तलाश करने लगे। ग्रामीणों के कहने पर मृतका के पिता गांव के रहने वाले रजनू से नाले में तलाश करवाया लगभग 10 मिनट की तलाश के बाद दोनों बच्चियों के शव उसी नाले में मिले। बच्चियों के शव मिलते ही पूरे गांव में मातम सा छा गया मां-बाप की चीख पुकार से पास पड़ोस से लोग भी पहुंच गए जहां पर घटना हुई थी काफी भीड़ इकट्ठा हो गई दूसरी ओर मृतका के मुंह से खून निकल रहा था जिसको लेकर लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ था। घटना की। सूचना मिलते ही क्षेत्रीय चौकी प्रभारी अश्वनी सिंह अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और पंचनामा भरवा कर पीएम के लिए दोनों बच्चियों को जिला पीएम के लिए भेज दिया। फिलहाल मौत का कारण पीएम की रिपोर्ट आने पर स्पष्ट होगा। कैसे हुई दो बच्चियों की डूबने से मौत ।
रिपोर्टर : नफीस अहमद
No Previous Comments found.