CEIR पोर्टल के माध्यम से खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर आवेदक को सुपुर्द

बाराबंकी - मसौली पुलिस द्वारा CEIR पोर्टल के माध्यम से एक अदद खोए मोबाइल फोन को बरामद कर आवेदक को सुपुर्द किया। मसौली थाने की पुलिस द्वारा CEIR पोर्टल के माध्यम से एक अदद खोए मोबाइल को बरामद कर आवेदक को सुपुर्द किया गया। आवेदक थाना क्षेत्र के ग्राम अमलोरा पोस्ट तेलियानी निवासी दिपेन्द्र कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद द्वारा मोबाइल फोन Vivo V2204 के गुम हो जाने के सम्बन्ध में थाना मसौली के CEIR (सेन्ट्रल इक्किपमेन्ट आईडेन्टिटी रिजस्टर) पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी थी । उक्त शिकायत पर कार्यवाही करते हुये थाना मसौली पुलिस द्वारा बरामद कर आवेदक को सुपुर्द किया गया ।
रिपोर्टर - सरवर अली
No Previous Comments found.