कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध कब्जा

बाराबंकी - मसौली उपजिलाधिकारी सदर को दर्जनों ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त शिकायती पत्र भेजकर कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध कब्जेदारो से मुक्त कराये जाने की मांग की है। शिकायती पत्र में कहा गया है कि ग्राम पंचायत मसौली परगना व तहसील नवाबगंज, जिला बाराबंकी में स्थित रोड किनारे बेस कीमती भूमि पर पुलिस प्रशासन व राजस्व टीम के तहत भूमि गाटा सं0-1086 पर किये गये अवैध अतिक्रमणकारियो से दिनांक 29.05. 2023 को मुक्त कराया गया लेकिन ठीक उसी से मिली भूमि पश्चिम दिशा में स्थित गाटा सं0-1086/2166 रकबा 0. 099हे० भी कब्रिस्तान के नाम दर्ज अभिलेख है, जिसको कमेटी के मेम्बरान द्वारा दिनांक-22.06.2023 के प्रार्थना पत्र पर राजस्व टीम द्वारा पैमाइश करके निशानदेही की गयी थी जिस पर खूटी भी गाड़ दिये गये थे लेकिन उक्त भूमि के दक्षिण दिशा के क्रेता गुलाम हुसैन व अन्य के द्वारा अवैध तरीके से उक्त भूमि पर दीवाल बनाकर दुकान संचालित कर लिया है और आनन-फानन में दीवाल उठाकर रातोरात शटरिंग लगाकर स्लेप डालने की कोशिश में लगे हुए है जिसे तत्काल रोका जाना अति आवश्यक है।


रिपोर्टर - सरवर अली

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.