फखरुल मुताकल्लेमीन मौलाना अख़लाक़ मेहदी ताबेसराह के अज़ाख़ाने में हुई 20 चेहलुम की क़दीमी मजलिस

बाराबंकी : 20 सफर चेहलुम के दिन फखरुल मुताकल्लेमीन मौलाना अख़लाक़ मेहदी ताबेसराह के अज़ाख़ाने में हुई चेहलुम की मजलिस जिसको मौलाना फैज़ान मेहदी ज़ैदपुरी ने खिताब किया मजलिस के बाद असद रज़ा मुन्ना ने नौहा पढ़ा और तमाम अज़ादारों ने इमाम हुसैन(अ) को पुरसा पेश किया. इस मौके पर मक़ासिद मेहदी मक्की, हशम हैदर, अबान मेहदी, मो मेहदी, मोतक़िद मेहदी समेत तमाम अज़ादारे इमाम मज़लूम मौके पर मौजूद रहे।

संवाददाता : सैय्यद ज़ामिन मेहदी रिज़वी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.