12 रबी उल अव्वल का झंडा जुलूस क्षेत्र में अकीदत एवं सादगी से निकला

बाराबंकी - आका की आमद मरहबा, सरकार की आमद मरहबा के नारों के बीच 12 रबी उल अव्वल का झण्डा जुलूस क्षेत्र में अक़ीदत एव सादगी से निकाला गया।और नबी की शान में जश्ने ईदमिलादुन्नबी आयोजित की गयीं। पैगम्बर- ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद (सल्ल0) के यौमे पैदाइस की याद में क़स्बा मसौली, बड़ागांव, बांसा,शहाबपुर सहित तमाम जगहों पर जश्ने ईदमिलादुन्नबी धूमधाम से मनायी गयी।गांव-गलियों में रोशनी की गयीं।तथा लोग रात भर जागकर तिलावते कुरान शरीफ की। हज़रत मुहम्मद साहब के जन्मदिवस को लेकर घर-घर मिलाद पढ़ी गयी।तथा तबरुकात का वितरण किया गया। क़स्बा बांसा शरीफ में दरगाह हज़रत सैय्यद अब्दुर्रज्जाक शाह (रह0) से झण्डा जुलूस निकाला गया। जुलूस में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक नबी का झण्डा लेकर नारे तकबीर अल्लाह हु अकबर ,सरकार की आमद मरहबा के नारे लगाते हुए चल रहे थे।जुलूस अपने निर्धारित मार्गों से भृमण करते हुए ईदगाह तक गया।इसी क्रम में क़स्बा बड़ागांव मे बड़ी चौक से झंडा जुलुस निकाला गया जिसका समापन हजरत काजी शहाबुद्दीन औलिया के आस्ताने पर हुआ। कस्बा शहाबपुर में गुरुवार की देर रात्रि चौकों एव पिंडालो में ताजिये रखे गये तथा प्रातः जुलूस निकाला गया।और देर शाम नम आंखों के साथ ताजियों को करबला में दफन किया गया। जुलूस के दौरान शांति बनाये रखने के प्रभारी निरीक्षक अमित प्रताप सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक शमशाद अली, शिवकुमार,राहुल शर्मा पुलिस के जवानो के साथ मुस्तैद रहे।
रिपोर्टर - सरवर अली
No Previous Comments found.