एबीवीपी ने निकाला मशाल जुलूस

बाराबंकी : श्रीरामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय के भ्रष्टाचार एवं एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज  के विरोध में शुक्रवार की शाम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत मशाल जुलूस निकाल कर अपना विरोध दर्ज कराया।विभाग संगठन मंत्री आकाश शुक्ला के नेतृत्व में यह जुलूस छाया चौराहे से प्रारंभ होकर गुरुद्वारा,लखपेड़ा बाग चौराहा होते हुए सतरिख नाका चौराहा पर संपन्न हुआ। इसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए। कार्यकर्ता हाथों में मशालें और स्लोगन लिखी तख्तियां लिए “न्याय दो-न्याय दो” तथा “एबीवीपी डायनामाइट ,शिक्षा के दलालों को खत्म करो” जैसे नारे  गगन भेदी नारे लगाते रहे।परिषद पदाधिकारियों ने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से अपनी मांग उठाने वाले छात्रों पर पुलिसिया लाठीचार्ज निंदनीय है। सभी कार्यकर्ता दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की पुरजोर मांग कर रहे थे। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने एसआरएमयू  में फैले भ्रष्टाचार  और विद्यार्थियों से अवैध वसूली के खिलाफ भी जमकर आवाज बुलंद की। इस मौके पर  आकाश शुक्ला,देवेंद्र प्रताप सिंह,कार्तिकेय मिश्रा, योगेश सिंह,आदर्श सिंह,प्रांशी वाजपेई , स्तुति , ईशा गुप्ता  जिज्ञासा , विश्वजीत, दीपू पाठक, शशांक गुप्ता,शशांक मिश्रा, शिवम मिश्रा, दिव्यांशु प्रताप सिंह, पुलकित त्रिवेदी, शिवम सिंह राठौड़, निशांत द्विवेदी, उत्कर्ष सिंह, प्रिंस वर्मा, आयुष सिंह, पूर्णेन्द्र चतुर्वेदी, तरुण कुमार, अभय, राम त्रिपाठी ,विभु ,पार्थ,सूर्यांशु,अभय शुक्ला सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। मशाल यात्रा के दौरान प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क दिखा।

रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.