अंजुमन मुस्लिम आना फंड फतेहपुर के प्रांगण से मौलाना मो० हबीब कासमी ने जुलूस की परचम कुशाई कर किया रवाना

बाराबंकी : कस्बा फतेहपुर में आका की आमद मरहबा, सरकार की आमद मरहबा के नारों के बीच 12 रबी उल अव्वल का झण्डा जुलूस अक़ीदत एव सादगी से निकाला गया। पैगम्बर- ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद (सल्ल0) के यौमे पैदाइस की याद में क़स्बा फतेहपुर में जुलूस मद हे सहाबा  धूमधाम से मनायी गयी।गलियों में रोशनी की गयीं।तथा लोगो ने रात भर जागकर तिलावते कुरान शरीफ की करी गई। हज़रत मुहम्मद साहब के जन्मदिवस को लेकर घर-घर मिलाद पढ़ी गयी।तथा तबरुकात का वितरण किया गया। इस अवसर पर मौलाना हबीब कासमी ने बताया कि जुलूसे मदहे सहाबा हुजूर पाक स0 की यौमे पैदाइश पर फतेहपुर में विगत 95वर्षो से आप की याद में निकाला जा रहा है। जुलूस की शुरुआत अंजुमन मुस्लिम आना फंड कार्यालय से हुई और समापन सत बुर्जी मस्जिद के सहन में हुआ। इस मौके पर जुलूस को समाजसेवी के,के. जैन,ऋषभ ट्रेडिंग कंपनी के ऑनर की तरफ महावीर मार्ग पर जोरदार स्वागत किया गया।।इस मौके पर कमेटी के सरपरस्त नसीम गुड्डू,सदर शाकिर बहलीमी, सेक्रेटरी जफरुल इस्लाम पप्पू, मुफ्ती नजीब कासमी,अहमद सईद,अंजुमन ऑफिस के सदर असलम एडवोकेट,आजम,गुफरान खान,अक़ीक पप्पू,सुहैल खान, खालिद,कफील खान,अतीक,मुक़ीतुर्रहमान, रेहान कुरैशी, आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.