सरकारी सस्ते राशन की दुकान को लेकर लोगो मे नाराज़गी

बाराबंकी : जैदपुर के बाजार कटरा में स्थित सरकारी सस्ते राशन दूकान अतीक चौधरी का अचानक दिल का दौरा पढ़ने से देहांत हो जाने बाद विभाग द्वारा काफी दूर स्थित जुबेदा बानों की दूकान पर जुड़ने से भारी संख्या में नाराज कार्ड धारकों ने नगर पंचायत जैदपुर पहुंच कर कोटे को करीब की किसी दुकान में जोड़ने की मांग की है।
जैदपुर नगर पंचायत के काफी पूराने कोटेदार अतीक चौधरी का का हाल में ही दिल का दौरा पड़ने से देहांत हो जाने के बाद विभागीय अधिकारियों द्वारा कस्बे से काफी दूर आजादनगर में जुबेदा बानों की दुकान से जोड़ने की जानकारी होते ही सैकड़ों की संख्या में कार्ड धारकों ने नगर पंचायत पहुंच कर ईओ और चेयरमैन प्रतिनिधि से जुबेदा बानों के कोटे में जुड़ने का विरोध कर करीब की दुकान मो0 इसराईल, सलीम, सुधीर से राशन लेने की बात कही है, वहीं ईओ राम जनक तिवारी ने बताया कि विभाग को लेटर भेजकर कार्ड धारकों की समस्या को बताया गया है।
रिपोर्टर : सैय्यद ज़ामिन मेहदी रिज़वी
No Previous Comments found.