रौजा ए गौसे आज़म व खूबसूरत लाइटों व झालरों के डेकोरेशन से नहाया मोमिन मियां चौक

बाराबंकी : अहमदपुर,जनपद बाराबंकी के थाना जैदपुर अंतर्गत कस्बा अहमदपुर में बारह रबी उल अव्वल (जश्न ने ईद मिलाद उन नबी ) के मौके पर कस्बा अहमदपुर मे लोग अपने नबी की यौमे पैदाइश बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है, गली - गली मोहोल्लो चौराहों को लोग अपने दुकान मकानों को लाइटों झालरों से दुल्हन की तरह सजाया जाता है लोग मुहब्बत और गुलामी का सबूत पेश करते है, वही आशिकान ए रसूल कमेटी मे एक नया हौसला, जज़्बा मुहब्बत देखने को मिली, कमेटी के मुहम्मद वैस ने बताया क़ी कमेटी मे सबकी अच्छी सूझबूझ से इस काम को अंजाम दिया जो क़ी एक सरहनीय कार्य है डेकोरेशन का इंतजाम हुआ, बारह रबी उल अव्वल जश्न ईद मिलाद उन नबी के मौके पर मोमिन मियां चौक पर रौजा ए गौसे आज़म का नक्शा रखा गया नक्शे के चारों ओर लाइटों का विशेष तरीके से डेकोरेशन किया गया था आस -पास की रोड लाइटों झालारों सजाया गया था ऐसा लग रहा था क़ी पुरे मोमिन मियां चौक पर रौनक बरस रही हो ये दिलकश मंजर देख कर लोग पूरी कमेटी क़ी तारीफे करते नज़र आये पूरी रात ज़शने चराग मनाया गया मोमिन मियां चौक खूबसूरत रौशनी से नहाया हुआ था पूरी तरह से जगमगा रहा था नक्शे और लाइटों की ख़ूबसूरती देख लोग हैरान रह गए आशिकान ए रसूल कमेटी की लोगो ने जम कर तारीफे करते रहे ,आशिकान ए रसूल कमेटी के सभी मेंबर्स हसनैन इस्माइली, मोहम्मद कामिल रजा अजहरी, वैस इस्माइली, फजील इस्माइली, ताज मोहम्मद,फैसल खान, रिजवान दानिश, सुऐब कुरैशी, मेराज कुरैशी,अब्दुल कुद्दूस, अब्दुल कादिर उर्फ़ अरमान खान अजहरुद्दीन, रेहान,राजू ट्रेड्स, फिदा हुसैन, , कासिब अंसारी, शकील मास्टर, वकार अंसारी,मतीन खान, सबीब खान, मोहम्मद अहमद मेडिकल, नदीम खान, आमिर रेडिमेड,जमालू, सईद अहमद, इमरान सिद्दीकी, फैज़ मोहम्मद, रशीद अंसारी, अबुबकर, हमजा, अफजल सहीम ताजुद्दीन अबू सहमाआदि लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
रिपोर्टर : नफीस अहमद
No Previous Comments found.