यूपीएससी परीक्षा फतेहपुर में सकुशल संपन्न

बाराबंकी - रविवार को नेशनल इंटर कॉलेज केंद्र पर यूपीएससी की परीक्षा दो पलियों में शांतिपूर्वक व सकुशल संपन्न हुई। परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा व व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। प्रथम पाली में कुल 384 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 195 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 189 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं, दूसरी पाली में भी 384 परीक्षार्थियों में से केवल 144 ने परीक्षा दी और 240 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों की गहन फ्रिस्किंग की गई तथा किसी प्रकार की गड़बड़ी से बचने के लिए सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी रखी गई। साथ ही परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए बिजली, पेयजल व फर्नीचर की व्यवस्था भी सुचारू रूप से की गई। परीक्षा की पूरी प्रक्रिया एसडीएम कार्तिकेय सिंह एवं कोतवाल संजीत कुमार सोनकर की देखरेख में संपन्न हुई। अधिकारियों ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न होने पर संतोष व्यक्त किया। प्रशासन ने बताया कि किसी भी केंद्र से गड़बड़ी या अनुशासनहीनता की कोई सूचना नहीं मिली।

रिपोर्टर - नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.