उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माo)शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश की प्रांतीय कार्यकारिणी की विशेष बैठक

बाराबंकी : उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माo)शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश की प्रांतीय कार्यकारिणी की विशेष बैठक 12 अक्टूबर 2025 को S-4 के कैम्प कार्यालय लखनऊ में आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता , प्रान्तीय उपाध्यक्ष श्री संजय मणि त्रिपाठी जी द्वारा की गई जिसमें टेट की अनिवार्यता के विरोध में प्रथम चरण में प्रदेश के सभी जनपदों द्वारा दिनांक 15 सितंबर 2025 को माननीय प्रधानमंत्री जी भारत सरकार को प्रेषित सामूहिक ज्ञापन कार्यक्रम एवं द्वितीय चरण में माननीय सांसद गणों को सौंपे गए ज्ञापन कार्यक्रम की समीक्षा की गई तथा सफल कार्यक्रम हेतु सभी जनपद इकाईयों की सराहना की गई।कार्यकारिणी द्वारा निर्णय लिया गया कि संगठन द्वारा माननीय सर्वोच्च न्यायालय की संवैधानिक पीठ (larger bench)में भी याचिका दायर कर शिक्षकों के भविष्य को सुरक्षित करने का प्रयास किया जाएगा। विदित हो कि पूर्व में संगठन प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव महोदय एवं प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा से मिलकर शिक्षकों का पक्ष मजबूती से रख चुका है।माननीय सर्वोच्च न्यायालय और केन्द्र सरकार से न्याय न मिल पाने की स्थिति में संगठन द्वारा दिल्ली में धरना /प्रदर्शन/ आंदोलन करने का भी निर्णय लिया गया जिसमें अन्य सभी संगठनों को सहयोग हेतु आमंत्रित कर सामूहिक संघर्ष का आह्वान किया जायेगा।बैठक में प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री विनोद कुमार बिंद, प्रांतीय महामंत्री श्री अरुणेंद्र कुमार वर्मा, प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री मज़हर मुहम्मद खां,प्रांतीय मंत्री श्री आदित्य नारायण मिश्र , प्रांतीय संयुक्त मंत्री डॉ. विजय प्रकाश त्रिपाठी, प्रांतीय संयुक्त मंत्री श्री अतुल कुमार शुक्ल,प्रांतीय ऑडिटर श्री सतीश शुक्ल,प्रांतीय कार्यालय मंत्री श्री आशीष सिंह,मंडल महामंत्री कानपुर श्री महेन्द्र सिंह एवं जिलाध्यक्ष फर्रुखाबाद श्री प्रवेश कटियार आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : नफीस अहमद
No Previous Comments found.