स्टेट हॉकी टूर्नामेंट के पांचवे दिन पहले क्वाटर फाइनल में बस्ती टीम और बाराबंकी की टीम के बीच खेला गया

बाराबंकी : आज दिनॉक 13 अक्टूबर 2025 को जनपद बाराबंकी के अंतर्गत ऐतिहासिक लगने वाले 100वे साल हाजी कुर्बान अली शाह के देवा शरीफ मेला प्रदर्शनी ग्राउंड में हो रहे स्टेट हॉकी टूर्नामेंट के पांचवे दिन पहले क्वाटर फाइनल में बस्ती की टीम और बाराबंकी की टीम के बीच खेला गया जिसमें उपस्थित होकर मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप जी के सुपुत्र युवा नेता अविरल कुमार सिंह गोप जी ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त करते हुए मैच का शुभारंभ किया। इस मौके पर देवा मेला कमेटी के जनरल सिक्रेट्री फव्वाद किदवई,देवा मेला कमेटी के सदस्य और मेला हाकी आयोजन समिति के सीक्रेट्री महबूबुर्रहमा किदवई,देवा हाकी आयोजन समिति के ज्वाइंट सिक्रेट्री मजहर अजीज खान मज्जू,ओलंपिक महासंघ के महासचिव पूर्व चेयरमैन कोआपरेटिव धीरेन्द्र कुमार वर्मा,नसीम कीर्ति,हशमत अली गुड्डू,संतोष रावत,शहजादे आलम,मो अरमान, अदील अहमद,चंदा रानी आदि तमाम खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : नफीस अहमद
No Previous Comments found.