मदरसा अंसाारूल उलूम में बज़मे गाैसुलवरा के सदर सैय्यद माे० इकराम रिज़वी हशमती की सदारत में एक मीटिंग

बाराबंकी : मदरसा अंसाारूल उलूम की नई इमारत में बज़मे गाैसुलवरा बाराबंकी के सदर अलहाज सैय्यद माे० इकराम रिज़वी हशमती साहब की सदारत में एक मीटिंग हुई ये मीटिंग बज़मे गाैसुलवरा बाराबंकी के ज़ेर इनतेजाम होन वाले जश्नने ईद मीलादुऩनबी सललललाहो अलैहि वसललम और जश्नने गौसुलवरा व जुलूसे गौसिया के जायज़ा के सिलसिले में हुई मीटिंग का आगाज तिलावते कलामे पाक से हुआ जलसा व जुलूस पुर अमन तरीके से निकलवाने में मदद करने वाले रज़ाकारों की हौसला अफ़ज़ाई और मुबारक बाद दी, नसीम खान साहब और मो० वसीम साहब ऩे अपनी जानिब से अराकीन की गुलपोशी की, इस मौका पर सै० मो० इकराम रिज़वी साहब, मौलाना ज़ाहिद अली निज़ामी साहब, मो० समी निजामी साहब, मौलाना मो० मुसतक़ीम साहब, हाजी मुसौविर अहमद साहब, कारी रफीक आलम साहब, हशमत अली गुडडू साहब, मो० वसीम सिददीकी साहब, मो० नसीम खान साहब, हाफिज कमालुददीन साहब, अमीनुददीन अंसारी साहब आदि हज़रात मौजूद रहे।
रिपोर्टर : नफीस अहमद
No Previous Comments found.