नगर पंचायत जैदपुर बोर्ड बैठक में समस्त तालाबों की बोली सहित विभिन्न मुद्दों पर की गई चर्चा

जैदपुर-बाराबंकी :  नगर पंचायत जैदपुर में सोमवार को बोर्ड बैठक की गयी, जहां समस्त तालाबों की बोली सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी, मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि  अधिशासी,अधिकारी, सहित सभासद गण भी मौजूद रहे। बताते चलें कि सोमवार को नगर पंचायत जैदपुर में ईओ राम जनक तिवारी चेयरमैन प्रतिनिधि दाऊद अंसारी व सभासदों की मौजूदगी में बोर्ड बैठक सम्पन्न हुयी, बैठक के दौरान समस्त तालाबों की नीलामी व संचारी रोगों व साफ सफाई सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गयी। इस संबंध में ईओ राम जनक तिवारी ने बताया कि तालाबों की बोली को लेकर लेखपाल से पूरी जानकारी मिलने पर कार्य किया जायेगा, संचारी रोग को लेकर 5 अक्तूबर से लेकर, 31 अक्तूबर तक अभियान के तहत वार्ड के हिसाब से कार्य चल रहा, किसी वार्ड में हो चुका है तो किसी वार्ड में होना बाकी है, सफाई पर लगातार काम हो रहा है, जबकि गंदगी व कुढ़े के अम्बार लगे होने के विडियो सभासद ताहिर अंसारी नगर पंचायत जैदपुर के गुरूप पर साझा करते नजर आये फोटो रोज शोसल मिडिया पर देखे जाते हैं। इस मौके पर सभासद  मो0 ताहिर अंसारी, सायम रिजवी, मो क़ासिम, अबु सुफियाना, नसीम, शारूख, शाहे आलम कुरैशी मो0  अल्ताफ,, सुमन, अबसार अंसारी, निजामुद्दीन, राम सिंह,आरिफ आदि सभासद मौजूद रहे।

रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.