देवा मेला में तीन दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ

मसौली (बाराबंकी) :  एकता और अखंडता का संदेश देने वाले सूफी संत हाजी वारिस अली शाह बाबा के आस्ताने देवा शरीफ़ स्थित खेल मैदान पर देवा मेला टेनिस क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में तीन दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया।टूर्नामेंट का शुभारंभ जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉ. जावेद ने टॉस कराकर किया। मुख्य अतिथि के रूप में फवाद उर रहमान किदवई, तालिब नजीब (कोकब) एवं अरशद बाबा की उपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। रविवार की शाम मेला परिसर स्थित खेल मैदान में हुए पहले दिन के मैचों में रोमांच देखने को मिला। पहले मैच में देवा इलेवन क्रिकेट क्लब ने 6 ओवर में 80 रन बनाए, जिसके जवाब में कुर्सी इलेवन क्रिकेट क्लब की टीम 62 रन पर ही सिमट गई। दूसरे मुकाबले में बड़ागांव इलेवन ने 6 ओवर में 50 रन बनाए, जबकि बंकी ब्लाक इलेवन मात्र 39 रन ही बना सकी। रात्रि के तीसरे मैच में जैदपुर इलेवन ने 48 रन का लक्ष्य रखा, जिसे सूरतगंज इलेवन टीम हासिल नहीं कर सकी और 31 रन पर ऑलआउट हो गई। मैदान में हजारों की संख्या में जुटे क्रिकेट प्रेमियों ने छक्कों-चौकों पर तालियों की गड़गड़ाहट से खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। सभी मैचों को संयुक्त सचिव टेनिस बॉल क्रिकेट कमेटी देवा मेला धनंजय शर्मा की देखरेख हो रहें थे जिससे आने वाले सभी अतिथि धनंजय शर्मा की मेहनत और लगन को देखते हुए भूरि भूरि प्रशंसा कर रहे थे।

इस मौके पर मजहर अजीज मज्जू, ओलंपिक सचिव जिला धीरेन्द्र वर्मा, महबूब उर रहमान किदवई भाई, जिला हॉकी अध्यक्ष रासिद भाई, जिला टेनिस बॉल अध्यक्ष मोहम्मद अब्दुल रहमान लल्लू, जिला उपाध्यक्ष मोहसिन मतीन, संयुक्त सचिव मनीष सिंह, फारुख किदवई भाई, अली चांद भाई, शाहिद भाई, मुजीब सिद्दीकी, नेशनल हॉकी खिलाड़ी NER रेलवे जावेद, अकील भाई, रिजवान अहमद (पत्रकार) सहित हजारों दर्शक मौजूद रहे।

रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.