राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में चला नारी सुरक्षा जागरूकता अभियान

बाराबंकी : महिला सशक्तिकरण और नारी सुरक्षा के प्रति छात्राओं को जागरूक करने के उद्देश्य से सोमवार को महिला थाना बाराबंकी की टीम ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में नारी सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया। यह कार्यक्रम माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा संचालित मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत आयोजित किया गया।कार्यक्रम का आयोजन पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) विकास चंद्र त्रिपाठी तथा क्षेत्राधिकारी नगर संगम कुमार के पर्यवेक्षण में किया गया।इस दौरान महिला थाना प्रभारी मुन्नी सिंह, उपनिरीक्षक शिव कांति पांडेय, महिला हेड कांस्टेबल आशा यादव, आरती, सोनी, प्राची पटेल और पूजा ने छात्राओं को नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन से जुड़ी जानकारियां दीं। टीम ने घरेलू हिंसा, बाल विवाह, पास्को एक्ट, गुड टच-बैड टच, साइबर अपराध, मिशन शक्ति केंद्र और यातायात नियमों के बारे में विस्तार से बताया। छात्राओं को साइबर बुलिंग से बचाव, एसिड अटैक से सुरक्षा, और 112, 1090, 1930 जैसे हेल्पलाइन नंबरों के उपयोग की जानकारी दी गई।कार्यक्रम के दौरान पास्को एक्ट पर लघु फिल्म भी दिखाई गई तथा सरकार की योजनाओं — जैसे कन्या सुमंगला योजना, सामूहिक विवाह योजना, विधवा और वृद्धा पेंशन योजनाओं के बारे में बताया गया।अंत में छात्राओं से उनकी समस्याएं पूछी गईं, लेकिन किसी ने कोई शिकायत नहीं की।

रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.