कई जनपदों के किसानों ने किया फसल का अवलोकन।

बाराबंकी - सूरतगंज मंगलवार को कृषि फार्म गोवा में आयोजित हुई किसान गोष्ठी जिसमें अजय कुमार मिश्रा के खेत मे लगी मक्का की फसल का CIMMYT एशिया मक्का कार्यक्रम हैदराबाद, तेलंगाना व आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज,अयोध्या तथा कृषि विज्ञान केंद्र,हैदरगढ़,बाराबंकी के वैज्ञानिकों की टीम व  जिले के कृषि अधिकारी तथा जौनपुर,आज़मगढ़,बहराइच, गोंडा ,श्रावस्ती , जौनपुर के किसानों की टीम ने अवलोकन किया जिसमें उन्नत शील किसान अजय मिश्रा से मक्का की खेती करने के नए नए तरीके को शिखा साथ ही अजय मिश्रा व विभिन्न जनपदों से आए हुए किसानों को कृषि अधिकारी व वैज्ञानिकों द्वारा मक्का की फसल में उत्कृष्ट प्रबंधन व पैदावार के लिए सम्मानित किया गया 

वहीं तराई क्षेत्र के उन्नतशील मक्का किस अजय मिश्रा ने विभिन्न जनपदों से आये हुए सभी किसानों  व वैज्ञानिकों का हृदय से आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान बीज उत्पादक कृषक समूह के प्रमुख  आरिफ हसन, एडीओ एग्रीकल्चर सिद्धार्थ मिश्रा, ग्राम प्रधान बांके लाल यादव , कैलाश पांडे एन एफ एस एम, हरिचंद एटीएम के साथ तमाम कृषि अधिकारी व सम्मानित किसान उपस्थित रहे।

रिपोर्टर - नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.