बालाजी आयुर्वेद वन औषधि औद्योगिक सहकारी समिति का हुआ शुभारंभ।

बाराबंकी - सूरजगंज कस्बा बालाजी आयुर्वेद वनौषधि औद्योगिक सहकारी समिति लिमिटेड’ का मंगलवार को विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेश श्रीवास्तव ने समिति के गठन की औपचारिक घोषणा करते हुए इसके मुख्य प्रवर्तक राकेश कुमार पुत्र शेर बहादुर तथा सचिव शिवकुमारी शुक्ला को प्रमाण-पत्र प्रदान किए।  श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि यह समिति ग्रामीण अंचल में पारंपरिक जड़ी-बूटियों के माध्यम से आयुर्वेदिक औषधियों का निर्माण करेगी। संस्था मधुमेह (डायबिटीज़) सहित कई अन्य सामान्य रोगों की प्राकृतिक चिकित्सा हेतु औषधियाँ तैयार करेगी। इसका मुख्य उद्देश्य स्थानीय लोगों को स्वदेशी और प्राकृतिक उपचार पद्धतियों के प्रति जागरूक करना है।समिति के माध्यम से नेचुरल थैरेपी, प्राकृतिक चिकित्सा, और आयुर्वेद आधारित उपचार को ग्रामीणों तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा, जिससे लोग रासायनिक दवाओं के बजाय प्रकृति से प्राप्त औषधियों की ओर प्रेरित हों और एक स्वस्थ जीवनशैली अपना सकें। उद्घाटन समारोह में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी  श्रीवास्तव के साथ उनके सहयोगी आक्रोश सिंह राठौर अध्यक्ष शिक्षा समिति सूरजगंज, तथा संस्था प्रबंधक विनोद दीक्षित, पप्पू यादव क्षेत्र के अन्य कई गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।

रिपोर्टर - नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.