बाराबंकी के मंजे हुए खिलाड़ी फिर उतरेंगे राजनीति के मैदान में

बाराबंकी : जनपद बाराबंकी की राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर हलचल मच गई है। नगर की राजनीति में सक्रिय और चर्चित चेहरा पूर्व चेयरमैन रंजीत बहादुर श्रीवास्तव अब एक बार फिर चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रंजीत बहादुर श्रीवास्तव, जो 2012 से 2017 तक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर नगर पंचायत के चेयरमैन रहे थे, अब आगामी चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरने जा रहे हैं।
2017 से 2022 तक उनकी पत्नी शशि श्रीवास्तव चेयरमैन रहीं, लेकिन वर्ष 2022 के चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुरेंद्र वर्मा की पत्नी शीला सिंह वर्मा ने जीत हासिल की थी। उस हार के बाद रंजीत बहादुर श्रीवास्तव ने राजनीति से संन्यास की घोषणा कर दी थी।
मगर अब उन्होंने फिर से सक्रिय राजनीति में लौटने का मन बना लिया है। श्रीवास्तव का कहना है —
> “राजनीति छोड़ने के बाद ऐसा महसूस हुआ जैसे शरीर से आत्मा निकल गई हो। राजनीति का चस्का ऐसा होता है कि पद से हटने के बाद भी मन राजनीति से अलग नहीं रह पाता। मेरे शुभचिंतक अब भी मुझसे मिलने आते हैं और कहते हैं कि जनता आज भी मुझसे उम्मीद रखती है।”
उन्होंने आगे कहा कि —
> “बाराबंकी की जनता ने मेरे कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों को सराहा था। जनता की इच्छा है कि मैं फिर से मैदान में उतरूं। इस बार मैं किसी पार्टी से टिकट नहीं लूंगा, बल्कि निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ूंगा। यदि जनता ने मुझे एक बार फिर अवसर दिया, तो मैं पहले की तरह जनता का सेवक बनकर कार्य करूंगा।”रंजीत बहादुर श्रीवास्तव के चुनावी मैदान में उतरने की इस घोषणा से बाराबंकी की राजनीतिक फिज़ा में नई सरगर्मी देखी जा रही है।
रिपोर्टर : नफीस अहमद
No Previous Comments found.