व्यापारी नीरज जैन की आत्महत्या के दुष्प्रेरण के मामले में जिलाधिकारी को ज्ञापन

बाराबंकी : व्यापारी नीरज जैन की आत्महत्या के दुष्प्रेरण के मामले में नामज़द सूदखोर अभियुक्त भाजपाई है इसलिए ना तो गिरफ़्तारी, न तो बुल्डोजर एक्शन और न ही ऑपरेशन लंगड़ा। ये सब हो रहा है तो सिर्फ़ चुनिंदा लोगों के लिए है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पार्टी के राज्य परिषद सदस्य रणधीर सिंह सुमन ने कहा कि जनपद में सूदखोरी अत्यधिक बढ़ गई है व्यापारी कर्मचारी मज़दूर सभी सूदखोरों के चंगुल में फँस चुके हैं इनको निजात दिलाने के लिए पुलिस अधीक्षक के अधीन एक सूदखोरी रोकथाम सेल का गठन किया जाए।

चिह्नित सूदखोरों के ख़िलाफ़ गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत कार्रवाई करते हुए सूदखोरों की संपत्ति ज़ब्त की जाए व्यापारी नीरज जैन की आत्महत्या से संबंधित सभी नामज़द आरोपियों को तत्काल गिरफ़्तार किया जाए तथा गैंगस्टर एक्ट के तहत उनकी संपत्ति को ज़ब्त किया जाये। जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन के दौरान पार्टी के राज्य परिषद सदस्य प्रवीण कुमार, सचिव ब्रजमोहन वर्मा, कोषाध्यक्ष शिव दर्शन वर्मा, व्यापारी नेता निर्मल जैन ने संयुक्त रूप से जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को मांगों वाला ज्ञापन सौंपा। 
प्रदर्शनकारियों में मुख्य रूप से रईस कादरी, विजय प्रताप सिंह, निर्मल वर्मा, श्याम सिंह, बलराम सिंह, अंकुर वर्मा, रूबी सिंह चंदेल, प्रदीपा वर्मा, संतोष कुमार, आनंद सिंह,प्रेमचंद,दीपक वर्मा, दीपक शर्मा, मुनेश्वर प्रसाद, सच्चिदानंद श्रीवास्तव, संदीप तिवारी, मनीष यादव, करन राजपूत, आशीष शुक्ला,जितेंद्र श्रीवास्तव जित्तू भैया, आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.