प्राथमिक विद्यालय मौसंडी में शौचालय निर्माण में लापरवाही, घटिया सामग्री से हो रहा काम, शिक्षक ने पत्रकार से की अभद्रता

सूरतगंज (बाराबंकी) :  शिक्षा क्षेत्र सूरतगंज के प्राथमिक विद्यालय मौसंडी में इन दिनों शौचालय का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जो पूरी तरह मानक के विपरीत बताया जा रहा है।

ग्रामीणों के अनुसार, निर्माण कार्य में प्रथम श्रेणी की ईंट की जगह दोयम दर्जे की ईंट का उपयोग किया जा रहा है। वहीं, मौरंग की जगह बालू से चिनाई की जा रही है। लाखों रुपये की लागत से बन रहे इस शौचालय में घटिया सामग्री का प्रयोग देख ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान से शिकायत की।

शिकायत पर जब ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार मौके पर पहुँचे तो उन्होंने पाया कि कार्य वास्तव में मानक से नीचे स्तर पर किया जा रहा है। उन्होंने यह जानकारी स्थानीय पत्रकार को दी।

रिपोर्टर मौके पर पहुँचे और फोटो-वीडियो बनाने लगे, तभी विद्यालय में तैनात शिक्षक सूरज सिंह ने उनसे अभद्रता करते हुए कहा कि “आप विद्यालय में कैसे घुस आए?” शिक्षक ने पत्रकार को धमकाया और “देख लेने” की बात कही।

पत्रकार ने अपना आईडी कार्ड और परिचय पत्र दिखाया, फिर भी शिक्षक ने उनकी एक न सुनी और अपमानजनक व्यवहार किया। घटना का वीडियो अब वायरल है, जिसमें शिक्षक का रवैया साफ देखा जा सकता है।

इस संबंध में जब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पांडे से दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि “प्रकरण की जांच कराई जाएगी।”

अब देखना यह होगा कि विभाग मानकविहीन निर्माण कार्य और दबंग शिक्षक के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है या मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा। वहीं, ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार ने कहा 
मानक के अनुसार निर्माण कार्य होना चाहिए। पत्रकार के साथ जो व्यवहार किया गया, वह अति निंदनीय है। यदि कार्रवाई नहीं की गई तो हम धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.