लोधेश्वर महादेवा महोत्सव की तैयारी को लेकर आयोजित बैठक में पराली नहीं जलाए जाने पर हुई चर्चा।

सूरतगंज - बाराबंकी गुरुवार को ब्लॉक सभागार कच्छ में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी रामनगर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ जिसमें पराली/फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर ब्लॉक के सभी सम्मानित ग्राम प्रधानों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई इस बैठक में पराली प्रबंधन के साथ आगामी त्योहार, महादेवा महोत्सव जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के दौरान उप जिलाधिकारी ने खरीफ की फसल के बाद बच्ची पराली ना जलाने के सख्त हिदायत भी दिए। तथा फसल अवशेष प्रबंधन के संबंध में जागरूक किया बैठक के उपरांत उप जिला अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने समूह की महिलाओं को प्रसारित पत्र देखकर सम्मानित किया , एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित दीप के लगे स्टालों का निरीक्षण किया और दीपावली त्योहार को देखते हुए स्वयं महिलाओं से दीप की खरीदारी भी किया जिसे देखते हुए आए हुए तमाम ग्राम प्रधानों ने स्वयं सहायता समूह से बनी दीपों को खरीदा और समूह की महिलाओं का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम के दौरान तहसीलदार रामनगर, एडीओ एग्रीकल्चर सिद्धार्थ मिश्रा, एडीओ पंचायत राजेंद्र यादव, समस्त पंचायत सचिव,व सभी सम्मानित प्रधान उपस्थित रहे।
रिपोर्टर - नफीस अहमद
No Previous Comments found.