बीईओ के अचौक निरीक्षण में दो का कटा वेतन
बाराबंकी : खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार राय ने शनिवार को क्षेत्र के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने मऊ गोरपुर, किठूरी,थोरथिया और राघोपुर के विद्यालयों का निरीक्षण किया और पाया कि किठूरी में सहायक अध्यापिका नम्रता यादव और थोरथिया में नीतू अनुदेशक अनुपस्थित थीं। खंड शिक्षा अधिकारी ने अनुपस्थित पाए गए कर्मियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।श्री राय ने कहा कि बरसात का मौसम समाप्त हो गया है, इसलिए विद्यालयों की साफ-सफाई और रंग-रोगन करवाया जाए, शिक्षकों को अपनी डायरी पूरी करने,शिक्षण कार्य में सुंदर्शिका का प्रयोग करने, ऑनलाइन पोर्टल पर बच्चों की संख्या बढ़ाने,प्रधानाध्यापकों निपुण प्लस एप पर शत प्रतिशत बच्चों की संख्या बढ़ाने के कड़े निर्देश दिए गए।
रिपोर्टर : नफीस अहमद
No Previous Comments found.