कैरियर मेला में छात्रों ने दिखाया जोश, विशेषज्ञों ने बताई सफलता की राह

बाराबंकी : बाराबंकी के राजकीय हाईस्कूल हसनपुर टांडा फतेहपुर में शनिवार को विशाल कैरियर मेला का आयोजन हुआ। इस मेले में छात्रों के लिए भविष्य की दिशा तय करने के साथ उनके विभिन्न विकल्पों और उनकी चुनौतियों के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में कक्षा 9 व 10 के छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने मन में उठ रहे कैरियर से जुड़े सवाल विशेषज्ञों से पूछे। विद्यालय के प्रधानाध्यापक गुरुदयाल के नेतृत्व में आयोजित इस मेले में करियर गाइडेंस प्रोग्राम के नोडल शिक्षक डॉ.आरती ने संचालन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) फतेहपुर की अनुदेशक गीता मौर्य और रचना चौधरी ने सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वालितव व पुष्प अर्पित कर किया। वहीं मौजूद विशेष अतिथि के रूप में फतेहपुर कोतवाली के उपनिरीक्षक योगेन्द्र कुमार यादव, आरक्षी विपनेश मिश्रा व अनीता शर्मा मौजूद रहीं, जिन्होंने बच्चों को पुलिस सेवा, औद्योगिक क्षेत्र और तकनीकी शिक्षा के अवसरों से परिचित कराया। कंपोजिट विद्यालय हसनपुर टांडा के प्रधानाध्यापक इरफान ने शिक्षा की बुनियादी समझ और निरंतर पढ़ाई के महत्व पर प्रकाश डाला। विद्यालय प्रधानाचार्य गुरुदयाल ने कहा कि “सपनों को हकीकत में बदलने के लिए दिशा, अनुशासन और आत्मविश्वास जरूरी है।” अनुदेशक रचना चौधरी ने जानकारी दी कि आठवीं कक्षा के बाद से छात्र भी आईटीआई के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसका फॉर्म हर साल अगस्त से सितंबर के बीच भरा जाता है। मंच से छात्रों ने भी उत्साहपूर्वक सवाल किए जिसमें कक्षा 10 के छात्र युगांत सिंह ने पूछा कि लोको पायलट बनने के लिए क्या तैयारी करनी चाहिए, जबकि अब्दुल्ला और इकरा सदब ने डॉक्टर बनने व NEET परीक्षा की तैयारी को लेकर प्रश्न पूछे। वहीं छात्रा कक्षा 10 की छात्रा राशि ने कहा कि वह डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहती हैं जिस सवाल पर मौजूद विशेषज्ञों ने अपनी राय व जानकारी साझा की। कार्यक्रम में शिक्षिका नीतू सिंह, डॉ. स्मिता सिंह, ज्योति पटेल, विज्ञान शिक्षक रोहित कुमार सहित आत्मरक्षा प्रशिक्षण दे रहे प्रशिक्षक जितेन्द्र कुमार मौर्य की सक्रिय भूमिका रही।

रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.